रतलाम:जिले में जड़वासा कलां में बालम ककड़ी खाने से एक ही परिवार के 5 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इसमें 5 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान मौत हो गई. माता-पिता व दो बेटियां मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. डॉक्टर के अनुसार फूड प्वाइजनिंग होने की वजह से पूरे परिवार की तबीयत बिगड़ी है. परिवार ने सीजन में आने वाली बालम ककड़ी काटकर खाई थी. रात में एक के बाद एक सभी की तबीयत बिगड़ गई. सभी को मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए लाया गया है.
बालम ककड़ी खाने से फूड पॉइजनिंग
मृतक बच्चे के चाचा रवि पाटीदार ने बताया कि 'बड़े मांगीलाल पाटीदार 3 दिन पहले सैलाना-धामनोद रोड से बालम ककड़ी खरीदकर लाए थे. मांगीलाल ने पत्नी कविता, बेटी दक्षिता, साक्षी और बेटे क्रियांश के साथ मिलकर शाम को बालम ककड़ी खाई थी. इसके बाद सुबह 5 बजे सभी को उल्टियां होने लगी, तो उन्होंने रतलाम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया. जहां डॉक्टर ने 5 वर्षीय क्रियांश की मौत हो गई. मृतक बच्चे का पोस्टमार्टम नहीं हो सका, इसलिए मौत की असल वजह नहीं पता चल सकी, लेकिन डॉक्टरों के अनुसार प्रथम दृष्टि मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है.
यहां पढ़ें... |