रतलाम: शिवगढ़ थाना क्षेत्र में सिर कुचला शव मिलने से सनसनी फैल गई. बाजना-केलकच्छ रोड पर पुलिया के नीचे से मृतक की लाश मिली है. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पत्थरों से हमला कर हत्या की गई है. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने शिवगढ़ थाना पुलिस को अज्ञात व्यक्ति के शव होने की सूचना दी. फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भिजवा दिया है. शिवगढ़ थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
रतलाम में पुलिस को चैलेंज कर रहे बदमाश, शिवगढ़ थाना क्षेत्र में मिली सिर कुचली लाश - RATLAM MURDER CASE
रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र में पुल के नीचे सिर कुचला शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
![रतलाम में पुलिस को चैलेंज कर रहे बदमाश, शिवगढ़ थाना क्षेत्र में मिली सिर कुचली लाश MURDER IN RATLAM](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/22-01-2025/1200-675-23377941-thumbnail-16x9-ratlam.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 22, 2025, 7:39 PM IST
मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार दोपहर केलकच्छ मार्ग पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. मृतक की पहचान देवीलाल के रूप में हुई है, वह देवीपाड़ा गांव का रहने वाला था. सूचना मिलने पर रतलाम से फॉरेंसिक जांच टीम घटनास्थल पर पहुंचकर सभी वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए. शिवगढ़ थाना पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने में जुट गई है. इसके साथ ही शिवगढ़ थाना पुलिस भी मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
- ससुराल पहुंचते ही नवविवाहिता की मौत, चूड़िया फूटी-गले पर निशान, आरक्षक पति पर हत्या का आरोप
- देवास में युवक की निर्मम हत्या, एक दिन पूर्व ही डिप्टी सीएम से की थी मुलाकात
आरोपी की जांच में जुटी पुलिस
शिवगढ़ थाना प्रभारी अर्जुन सेमलियाने कहा, " प्रथम दृष्टि से मामला हत्या करने का लग रहा था. जिसके बाद रतलाम से फॉरेंसिक जांच टीम आकर घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए हैं. मृतक की हत्या किसी भारी वस्तु से कुचल कर करने का अंदेशा हो रहा है. अज्ञात आरोपी ने मृतक की पहचान छुपाने के लिए चेहरा कुचल दिया है. पुलिस मृतक के परिजन से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है."