हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में बेकरी संचालक से फिरौती मामला: मूसा गैंग का सदस्य धर्मबीर गिरफ्तार - Ransom from baker in Kaithal - RANSOM FROM BAKER IN KAITHAL

Ransom from baker in Kaithal: बेकरी संचालक से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में कैथल स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस की टीम ने मूसा गैंग के एक आरोपी धर्मबीर को गिरफ्तार किया है.

Ransom from baker in Kaithal
Ransom from baker in Kaithal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 9:26 AM IST

कैथल: पूंडरी निवासी बेकरी संचालक से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस की टीम ने मूसा गैंग के एक आरोपी धर्मबीर को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि पूंडरी निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि 28 मई को उसके पास एक विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद का नाम नवीन टयोठा बताया और 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

बेकरी संचालक से फिरौती का मामला: नवीन ने कहा कि अगर फिरौती नहीं दी तो वो युवक और उसके परिवार के किसी भी सदस्य को मरवा दुंगा. 30 मई को एक बार फिर शिकायतकर्ता के पास फिरौती के लिए कॉल आई. इसके बाद शिकायतकर्ता ने डर के चलते आरोपी द्वारा बाइक पर भेजे गए युवक को 1 लाख रुपये दे दिए. इसके बाद भी फिरौती की धमकी भरी कॉल आती रही. जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इसकी शिकायत दी.

मूसा गैंग का सदस्य गिरफ्तार: डीएसपी ने बताया कि इस मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट को सौंपी गई और आरोपियों को जल्द से जल्द की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए. इसके बाद 16 जून की शाम स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी मनीष कुमार, एचसी तरशेम कुमार ने फिरौती के पैसे लेने आए आरोपी धर्मबीर को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक, अवैध लोडेड पिस्तौल व 2 कारतूस बरामद किए.

विदेश में है गिरोह का मुखिया: डीएसपी ने बताया कि आरोपी धर्मबीर फिरौती की रकम मांगने वाले मुख्य आरोपी नवीन का साथी है. आरोपी नवीन विदेश में बैठकर मूसा गैंग के नाम से गिरोह को ऑपरेट कर रहा है. धर्मबीर भी मूसा गैंग में शामिल है. आरोपी नवीन करीब 2 साल से विदेश में है. आरोपी धर्मबीर नवीन के कहने पर 3 जून को पीडित से 1 लाख रुपए की फिरौती की रकम लेकर गया था. दोबारा 16 जून को पीड़ित से बकाया फिरौती की रकम लेने के लिए आया था. जिसे स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस की टीम ने काबू कर लिया.

आरोपी को दो दिन की पुलिस रिमांड: डीएसपी ने बताया कि जांच दौरान ये भी सामने आया कि आरोपी नवीन द्वारा 19 मार्च को भी टयोठा निवासी गोपाल पर गोली चलवाई गई थी. आरोपी नवीन विदेश में बैठकर अपने द्वारा बनाई गई मूसा भाई गैंग को ऑपरेट कर रहा है. वो अपनी गैंग में शामिल अन्य व्यक्तियों की मार्फत आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है. नवीन पर हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, फिरौती मांगने के करीब 5 मामले दर्ज हैं. डीएसपी ने कहा कि गिरोह में शामिल सभी आरोपियों को काबू करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. आरोपी धर्मबीर को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में बवाल के बाद पुलिस का एक्शन...बलराज हत्याकांड में रेकी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- झगड़े के बाद गला दबाकर कर दी पत्नी की हत्या, 8 साल पहले लड़की ने घरवालों के खिलाफ जाकर किया था प्रेम विवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details