सिरसा:हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. नामांकन के आखिरी दिन सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दर्ज किया. इसी कड़ी में हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने रानियां हलके से आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के साथ उनकी धर्मपत्नी इंदिरा सिहाग, बेटा चौधरी गगनदीप सिंह चौटाला समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे. इस दौरान रणजीत सिंह चौटाला ने एक ओर अपनी जीत का दावा किया. तो वहीं, विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जजपा के समर्थन से उनको काफी फायदा मिलेगा.
शुरू से ही रणजीत चौटाला के साथ: वहीं, डबवाली से जजपा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हमनें कोई आज ही दादा रणजीत सिंह चौटाला को समर्थन नहीं दिया है. हमारा समर्थन तो शुरू से ही इनके साथ था. हमारे परिवार के सीनियर है. चौधरी देवीलाल की विरासत को आगे बढ़ाना है और जजपा व चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने ही बीड़ा उठाया है. उन्होंने कहा कि चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने मंत्री रहते हुए रानियां हलके का बहुत विकास करवाया है. दिग्विजय चौटाला ने चौधरी रणजीत सिंह चौटाला द्वारा किए गए पांच सालों के काम की सराहना की है.