बिलासपुर: अयोध्या में रामलला के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बिलासपुर शहर राममय हो गया है. चौक-चौराहों और गलियों के साथ ही मंदिरों में भगवा रंग के झंडे, तोरण लगाकर सजावट की गई. राम की भक्ति में पूरा शहर झूमता नजर आया. जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया. कई मंदिरों में मानस पाठ के साथ खास पूजा-अर्चना भी की गई. दीपों से पूरा शहर जगमगाता नजर आया. जगह-जगह युवा पटाखे जलाते नजर आए.
रामसेतु के दर्शन करने पहुंचे शहरवासी: दरअसल, शहर के अरपा नदी पर बने 100 साल पुराने पुल में सुबह से ही भक्ति का माहौल देखा गया. सुबह से पूजा-अर्चना कर पुल का नामकरण रामसेतु किया गया. यहां भंडारे के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इसके बाद शाम को झालर की रोशनी से पूरा पुल रोशन रहा. भक्तिमय माहौल को देखने और अपने भक्ति का परिचय देने शहरवासी रामसेतु के दर्शन के लिए पहुंचे. नगर निगम ने भी इस पुल को सहेज कर रखने की व्यवस्था शुरू कर दी है. पुल की दीवारों पर दोहे, चौपाई, छंद लिखी गई है.