हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आजाद चुनाव लड़ रहे पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा और राकेश चौधरी पर BJP की कार्रवाई , 6 साल के लिए किया निष्कासित - BJP Action on Rebels - BJP ACTION ON REBELS

पूर्व मंत्री रामलाल मारकंडा और राकेश चौधरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भाजपा ने दोनों नेताओं को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है. दोनों ही नेताओं ने उपचुनाव में भाजपा की टिकट न मिलने पर बगावत कर दी और आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं.

RAM LAL MARKANDA AND RAKESH CHAUDHARY EXPELLED FROM BJP FOR 6 YEARS
रामलाल मारकंडा और राकेश चौधरी BJP से 6 साल के लिए निष्कासित (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 17, 2024, 10:20 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में बगावत करने वाले दो नेताओं पर भाजपा ने बड़ी कार्रवाई की है. पूर्व की सरकार में मंत्री रहे रामलाल मारकंडा और राकेश चौधरी को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. लाहौल-स्पीति में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए रवि ठाकुर को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, रामलाल मारकंडा लाहौल-स्पीति से टिकट न मिलने पर आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतर गए हैं. जिसको देखते हुए भाजपा ने अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. भाजपा के बड़े नेताओं ने हालांकि रामलाल मारकंडा को मनाने की कोशिश भी की, लेकिन वह चुनाव लड़ने की जिद पर ही अड़े रहे.

रामलाल मारकंडा को पार्टी से किया निष्कासित (ETV Bharat)

वहीं, दूसरी तरफ धर्मशाला से राकेश चौधरी पर भी भाजपा ने कार्रवाई की है. 2022 में राकेश चौधरी भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे, जो की सुधीर शर्मा से हार गए थे. वहीं, अब जब दोबारा से वहां पर उपचुनाव हो रहे हैं तो भाजपा ने कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए सुधीर शर्मा को टिकट दी है. ऐसे में राकेश चौधरी ने अपनी पार्टी से बगावत कर आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन भरा है. वही नामांकन वापस लाने की आज अंतिम तिथि है. भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा इन दोनों नेताओं से बात की गई, लेकिन यह दोनों नेता को मनाने में भाजपा कामयाब नहीं हो पाई. जिसके चलते भाजपा ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

राकेश चौधरी को पार्टी से किया निष्कासित (ETV Bharat)

दोनों विधानसभा में भाजपा को होगा नुकसान!

हिमाचल प्रदेश में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. भाजपा 4 विधानसभा क्षेत्रों में अपनों को मनाने में कामयाब हुई है, लेकिन लाहौल स्पीति और धर्मशाला में अपने नेताओं को नहीं मना पाई. ऐसे में इन दोनों विधानसभा में भाजपा को नुकसान हो सकता है. रामलाल मारकंडे का लाहौल स्पीति में काफी अच्छा वोट बैंक है. पूर्व में मंत्री भी रहे हैं. वहीं, धर्मशाला से भी राकेश चौधरी भाजपा उम्मीदवार को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं. राकेश चौधरी 2022 विधानसभा चुनाव में 3000 वोटो से ही सुधीर शर्मा से हारे थे. वहीं, यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ये भी पढे़ं:अब जाकर मुसाफिर की हुई घर वापसी, हिमाचल कांग्रेस ने 21 नेताओं का निलंबन किया रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details