चरखी दादरी: बीजेपी नेता रामबिलास शर्मा राज्यसभा जाने को तैयार हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाईकमान अगर राज्यसभा में भेजेंगी, तो वो तैयार हैं. अगर विधानसभा चुनाव लड़ने का आदेश मिला, तो उसके लिए भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ये पार्टी हाईकमान तय करेगा कि किसे राज्यसभा में भेजा जाएगा. रामबिलास शर्मा ने कहा कि हरियाणा भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष या कोई बड़ा पद मिलने पर कोई शिकवा नहीं है.
रामबिलास शर्मा की ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया: रामबिलास शर्मा ने कहा कि जब मनोहर लाल का नाम हरियाणा के सीएम पद के लिए आया, तो हाईकमान के आदेश पर उनके नाम का प्रस्ताव किया. नवनियुक्ति प्रदेश अध्यक्ष बड़ौली छोटा भाई समान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक राव दान सिंह पर ईडी की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष भावना नहीं है. राव दान सिंह पर 2022 को मुकदमा दर्ज हुआ था. जिसको लेकर ईडी द्वारा कार्रवाई की गई है.