जयपुर. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के बयान के बाद शुरू हुआ राजपूत समाज की नाराजगी का सिलसिला लगातार जारी है. राजपूत समाज की ओर से उठ रहे इस विरोध का राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भी असर दिखाई दे रहा है. हालांकि, भाजपा इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि एक बयान से राजपूत समाज पीएम मोदी का साथ नहीं छोड़ेगा. क्या वाकई राजस्थान में राजपूत समाज की नाराजगी भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती है ?, इस सवाल को लेकर ईटीवी भारत ने भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से खास बात की. उन्होंने किसी तरह की नाराजगी से इनकार करते हुए कहा कि एक व्यक्ति के गलत बयान के चलते पीएम मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.
हर बार कमल :कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हम हर बार कमल के निशान के लिए वोट मांग रहे हैं और हर बार हम मोदी सरकार और डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए मांगते हैं. इस बार आप देख रहे हैं, किस तरह का जोश है. लोग मोदी के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति हमारे लिए 10 साल से लगातार दिन रात, गांव-ढाणी, शहर हर व्यक्ति के लिए काम कर रहे हैं, इसीलिए जनता भी इस बार प्रधानमंत्री मोदी के लिए कुछ करने का मन बना चुकी है. वो सब जल्द हम सबके सामने होगा. उन्होंने जयपुर ग्रामीण प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा एक परिवार है. पीएम मोदी ने सबसे अच्छे उम्मीदवार के तौर पर राव राजेन्द्र को चुना है. कांग्रेस कितने ही जीत के दावे करे, लेकिन उनके भ्रष्टाचार को जनता ने देखा है. अब देश उन्हें कभी माफ करने वाला नहीं है.