राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रुपाला के बयान पर बोले मंत्री राज्यवर्धन सिंह, एक व्यक्ति के गलत बयान के लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार ठहराना गलत - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के बयान के बाद राजस्थान में राजपूत समाज के नाराजगी बढ़ती जा रही है. राजपूत समाज की इस नाराजगी का राजस्थान में भाजपा पर कितना असर पड़ेगा इसको लेकर ईटीवी भारत ने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से खास बातचीत की. सुनिए क्या कहा राठौड़ ने.

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 7:43 PM IST

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से खास बातचीत

जयपुर. केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के बयान के बाद शुरू हुआ राजपूत समाज की नाराजगी का सिलसिला लगातार जारी है. राजपूत समाज की ओर से उठ रहे इस विरोध का राजस्थान में लोकसभा चुनाव में भी असर दिखाई दे रहा है. हालांकि, भाजपा इस बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है कि एक बयान से राजपूत समाज पीएम मोदी का साथ नहीं छोड़ेगा. क्या वाकई राजस्थान में राजपूत समाज की नाराजगी भाजपा को नुकसान पहुंचा सकती है ?, इस सवाल को लेकर ईटीवी भारत ने भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ से खास बात की. उन्होंने किसी तरह की नाराजगी से इनकार करते हुए कहा कि एक व्यक्ति के गलत बयान के चलते पीएम मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते.

हर बार कमल :कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हम हर बार कमल के निशान के लिए वोट मांग रहे हैं और हर बार हम मोदी सरकार और डबल इंजन की सरकार बनाने के लिए मांगते हैं. इस बार आप देख रहे हैं, किस तरह का जोश है. लोग मोदी के लिए कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति हमारे लिए 10 साल से लगातार दिन रात, गांव-ढाणी, शहर हर व्यक्ति के लिए काम कर रहे हैं, इसीलिए जनता भी इस बार प्रधानमंत्री मोदी के लिए कुछ करने का मन बना चुकी है. वो सब जल्द हम सबके सामने होगा. उन्होंने जयपुर ग्रामीण प्रत्याशी राव राजेन्द्र सिंह की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा एक परिवार है. पीएम मोदी ने सबसे अच्छे उम्मीदवार के तौर पर राव राजेन्द्र को चुना है. कांग्रेस कितने ही जीत के दावे करे, लेकिन उनके भ्रष्टाचार को जनता ने देखा है. अब देश उन्हें कभी माफ करने वाला नहीं है.

इसे भी पढ़ें-रूपाला प्रकरण: राजपूत समाज के कार्यक्रम में बोले सीएम भजनलाल और डिप्टी सीएम दीया कुमारी, देशहित ध्यान में रखकर करें फैसला - Lok Sabha Election 2024

एक की गलती के लिए मोदी जिम्मेदार नहीं :केंद्रीय मंत्री पुरषोतम रुपाला के बयान के बाद राजपूत समाज की नाराजगी पर राज्यवर्धन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, उसके प्रति हर व्यक्ति, सभी समाज समर्पित है. कोई एक व्यक्ति गलत बयान दे, तो उसके लिए मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. वह व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है. इसलिए सब उनके साथ हैं. किसी तरह से कोई नाराजगी नहीं है. राठौड़ ने कहा कि जिस समाज की नाराजगी का नाम लिया जा रहा है, उस समाज ने तो देश की रक्षा की है. आज जब देश सुरक्षित और समृद्ध होकर के आगे बढ़ रहा है, तो सब उनके साथ हैं. यह जोश और जज्बा जुनून बता रहा है कि किस तरह से हर समाज मोदी के साथ है. आज मौका है हर जगह तिरंगा लहराने का और युवाओं को आगे लाने का.

ABOUT THE AUTHOR

...view details