बाड़मेर.मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ गुरुवार को बाड़मेर के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राठौड़ ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें कैलाश चौधरी में काशी और राम मंदिर नजर आता है. राठौड़ यही नहीं रुके, आगे उन्होंने कहा कि यह भारत है और उन्हें कैलाश चौधरी में पीएम मोदी दिख रहे हैं.
दरअसल, बाड़मेर के आदर्श स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की नामांकन सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता शामिल हुए राज्य के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने एक के बाद एक कई बड़े बयान दिए. उन्होंने कैलाश चौधरी के पक्ष में जनता से समर्थन मांगते हुए कहा कि उन्हें कैलाश चौधरी में काशी और राम मंदिर नजर आ रहा है. आगे उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आप के हर एक वोट का विशेष महत्व है. आपके वोट की वजह से ही राम मंदिर बन सका है.