राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special : कन्हैयालाल हत्याकांड ने छीनीं इस परिवार की खुशियां, 1 कमरे में जिंदगी काटने को मजबूर राजकुमार, जानिए उनके दर्द की दास्तान - Kanhaiyalal murder case - KANHAIYALAL MURDER CASE

28 जून 2022 को उदयपुर का बहुचर्चित कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड, जिसने देश-विदेश में सुर्खियों बटोरी. इस हत्याकांड की कहानी के पीछे एक और किरदार है, जो कहीं दब कर रह गया. हत्याकांड का गवाह कन्हैया की दुकान पर काम करने वाला राजकुमार, जिसको उस घटना ने पैरालिसिस का शिकार बना दिया. वो बिना सहारे बैठ भी नहीं सकते. एक कमरे में जिंदगी काटने को मजबूर राजकुमार शर्मा के घर जब ईटीवी भारत की टीम गई तो उनकी पत्नी फूट फूट कर रोने लगी. इस रिपोर्ट में जानिए उनके दर्द की दास्तान..

KANHAIYALAL MURDER CASE
उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड (Photo : Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 11:10 AM IST

उदयपुर का कन्हैयालाल हत्याकांड (वीडियो ईटीवी भारत)

उदयपुर. कहते हैं जिंदगी कब करवट बदल ले, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है. राजस्थान के उदयपुर में एक परिवार की खुशियों पर कुछ ऐसा ग्रहण लगा कि आज भी पूरा परिवार दुख के साए में है. एक जघन्य हत्याकांड ने एक हंसते खेलते परिवार की खुशियों को रौंद दिया. हम बात कर रहे हैं बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड की, जिसकी 28 जून को दूसरी बरसी है. इस हत्याकांड ने कन्हैया के परिवार के अलावा एक और परिवार को भी गहरे जख्म दिए हैं. इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को ऐसा सदमा पहुंचा कि पिछले 2 साल से वह बेड पर लेटे हुए हैं. दो बार ब्रेन हेमरेज झेल चुके राजकुमार शर्मा पैरालिसिस के कारण अब एक कमरे में जिंदगी काटने को मजबूर है. बीते 2 साल में इस परिवार पर क्या कुछ बीती जानिए उनकी पत्नी की जुबानी...

दर्द भरी दास्तान सुनाते-सुनाते फूट-फूट कर रोने लगी पुष्पा : ईटीवी भारत की टीम कन्हैया हत्याकांड के गवाह राजकुमार शर्मा के घर पहुंची. जैसे ही हमने राजकुमार की पत्नी से बीते 2 साल के बारे में सवाल किया तो पत्नी फूट-फूट कर रोने लगी. ऐसे में पत्नी को रोता देख बेड पर लेटे राजकुमार शर्मा की आंखों से भी आंसू छलक पड़े. राजकुमार की पत्नी पुष्पा ने बताया कि ये 2 साल कुछ ऐसे बीते जैसे हमारी जिंदगी 20 साल पीछे चली गई हो. उन्होंने कहा कि राजकुमार इतनी मेहनती थे. जो दिन-रात मेहनत करके अपने परिवार का पालन- पोषण करते थे. उन्होंने बताया कि दिन के समय राजकुमार कन्हैया की दुकान पर टेलरिंग का काम करते तो रात के समय फूड डिलीवरी का काम करते थे. दिन-रात मेहनत कर कुछ परिवार की खुशियों के सपने भी राजकुमार ने संजोए थे, जिनमें उनकी सबसे दिली तमन्ना थी- अपनी इकलौती बेटी गरिमा की धूमधाम से शादी करानी की. आगामी 11 जुलाई को बेटी की शादी है, लेकिन राजकुमार इस शादी में दौड़ भाग नहीं कर पाएंगे.

पत्नी ने सुनाई दर्द की दास्तान :राजकुमार की पत्नी ने कहा कि यह हत्याकांड क्या हुआ, हमारी खुशियों पर ग्रहण लग गया. 11 जुलाई को मेरी बेटी की शादी है लेकिन मैं और मेरा बेटा दिन रात तैयारी में जुटे रहते हैं. इतना ही नहीं शादी के साथ राजकुमार का भी ख्याल रखना पड़ता है, क्योंकि वो भी बिना सहारे के बेड से उठ नहीं पाते हैं. उन्होंने कहा कि हत्याकांड की वजह से हमारा पूरा परिवार बिखर गया. शादी में सिर्फ 10 दिन का वक्त बचा है, लेकिन आज भी खुशियां घर में दिखाई नहीं देती है.

इसे भी पढ़ें :बीते दो साल, अब भी अधूरी न्याय की आस, कन्हैया के 'लाल' ने सुनाई दर्द भरी दास्तां - Kanhaiyalal Murder Case

राजकुमार की पत्नी ने कहा कि हत्याकांड का सबसे बड़ा खामियाजा हमारे परिवार को भुगतना पड़ा है. आज भी रात को सपने में उनको हत्याकांड की वो सीन याद आ जाते हैं तो अचानक वो डर से कांप जाते हैं. इस कांड ने हमारे पूरे परिवार को हिला कर रख दिया. अब तक आरोपियों को उनके गुनाह की सजा मिल जानी चाहिए थी. राजकुमार शर्मा आज भी अपने परिवार को ढांढस बंधाते हुए नजर आते हैं. वो अपने परिवार से कहते हैं सब ठीक हो जाएगा. इस बीच राजकुमार शर्मा का बेटे ने कहा कि पहले वह कॉलेज में अच्छे से पढ़ाई करता था, उनका गवर्नमेंट जॉब का सपना था लेकिन इस हत्याकांड ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. अब परिवार के पालन पोषण की जिम्मेदारी उनके ही कंधों पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details