उदयपुर. कहते हैं जिंदगी कब करवट बदल ले, इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता है. राजस्थान के उदयपुर में एक परिवार की खुशियों पर कुछ ऐसा ग्रहण लगा कि आज भी पूरा परिवार दुख के साए में है. एक जघन्य हत्याकांड ने एक हंसते खेलते परिवार की खुशियों को रौंद दिया. हम बात कर रहे हैं बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड की, जिसकी 28 जून को दूसरी बरसी है. इस हत्याकांड ने कन्हैया के परिवार के अलावा एक और परिवार को भी गहरे जख्म दिए हैं. इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को ऐसा सदमा पहुंचा कि पिछले 2 साल से वह बेड पर लेटे हुए हैं. दो बार ब्रेन हेमरेज झेल चुके राजकुमार शर्मा पैरालिसिस के कारण अब एक कमरे में जिंदगी काटने को मजबूर है. बीते 2 साल में इस परिवार पर क्या कुछ बीती जानिए उनकी पत्नी की जुबानी...
दर्द भरी दास्तान सुनाते-सुनाते फूट-फूट कर रोने लगी पुष्पा : ईटीवी भारत की टीम कन्हैया हत्याकांड के गवाह राजकुमार शर्मा के घर पहुंची. जैसे ही हमने राजकुमार की पत्नी से बीते 2 साल के बारे में सवाल किया तो पत्नी फूट-फूट कर रोने लगी. ऐसे में पत्नी को रोता देख बेड पर लेटे राजकुमार शर्मा की आंखों से भी आंसू छलक पड़े. राजकुमार की पत्नी पुष्पा ने बताया कि ये 2 साल कुछ ऐसे बीते जैसे हमारी जिंदगी 20 साल पीछे चली गई हो. उन्होंने कहा कि राजकुमार इतनी मेहनती थे. जो दिन-रात मेहनत करके अपने परिवार का पालन- पोषण करते थे. उन्होंने बताया कि दिन के समय राजकुमार कन्हैया की दुकान पर टेलरिंग का काम करते तो रात के समय फूड डिलीवरी का काम करते थे. दिन-रात मेहनत कर कुछ परिवार की खुशियों के सपने भी राजकुमार ने संजोए थे, जिनमें उनकी सबसे दिली तमन्ना थी- अपनी इकलौती बेटी गरिमा की धूमधाम से शादी करानी की. आगामी 11 जुलाई को बेटी की शादी है, लेकिन राजकुमार इस शादी में दौड़ भाग नहीं कर पाएंगे.