नाहन: सिरमौर जिले के नाहन में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर भाजपा मंडल द्वारा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र को हर एक वर्ग सहित देश हित में हर प्रकार से बेहतर करार दिया है. वहीं, एक बार फिर कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "देश सहित प्रदेश में भी कांग्रेस पतन की ओर अग्रसर है. प्रदेश की राजनीति में जो हालात कांग्रेस पार्टी में बने हैं, उसके लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद जिम्मेदार है. उनके कारण ही पार्टी के विधायक कांग्रेस छोड़ने को मजबूर हुए और अब वह उन्हीं के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर अराजकता का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे है. इसलिए यदि प्रदेश की सत्ता उनके हाथ से जाएगी, तो इसके लिए मुख्यमंत्री स्वयं ही जिम्मेदार होंगे".