राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मार्च के आखिरी हफ्ते में चढ़ेगा पारा, 40 डिग्री को पार करेगा तापमान - Temperature rising in Rajasthan - TEMPERATURE RISING IN RAJASTHAN

राजस्थान में अगले दो हफ्तों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान साझा किया है. 22 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक के इस अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा. विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक करीब 2 से 3 डिग्री तक पारा ऊपर चढ़ेगा और तपिश का हल्का एहसास प्रदेशवासियों को होने लगेगा.

Rajasthan weather report
40 डिग्री को पार करेगा तापमान

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 7:57 PM IST

जयपुर.मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 से 28 मार्च तक राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा 26 और 27 मार्च को प्रदेश के उत्तर-पश्चिमी भाग के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश बूंदाबांदी होने की संभावना है. वहीं 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच सामान्य से कम वर्षा होने के आसार रहेंगे. इस दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री अधिक रहने की संभावना है.

होली से पहले गर्मी का एहसास:प्रदेश में इस बार होली से पहले गर्मी का असर महसूस होने लगा है. हालांकि दिन के वक्त पारे की तपिश का अहसास करने के बाद शाम को मौसम खुशनुमा हो जाता है. पर दिन और रात के तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. फिलहाल प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर चुका है. विभाग के आंकलन के मुताबिक तापमान 32 से 37 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से 23 डिग्री रहेगा. हालांकि रात के पारे में बीते दो हफ्ते से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. खास तौर पर राज्य के पश्चिमी हिस्से में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के करीब जा पहुंचा है. ऐसे में विभाग का मानना है कि अप्रैल का मौसम प्रदेश में गर्मी के साथ शुरु होगा.

पढ़ें:पश्चिमी विक्षोभ के साथ प्रदेश के तापमान में उछाल, तीन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

जैसलमेर रहा सबसे गर्म:मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को प्रदेश में सबसे गर्म बाड़मेर रहा. जहां दिन का अधिकतम तापमान 39.02 डिग्री दर्ज किया गया. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में 38.04, जालोर में 38.00, फलौदी 37.04, जोधपुर 37.01, बीकानेर 36.08, चूरू 35.08, डूंगरपुर 36.06 और फतेहपुर में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में आज बादलों के बीच पारे ने नरमी दिखाई और यहां दिन का अधिकतम तापमान 32.05 डिग्री पर रहा. बुधवार के मुकाबले आज पारे में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी जैसलमेर में तीन डिग्री की रही, तो जोधपुर, बाड़मेर, पिलानी और सीकर के तापमान में भी कल की अपेक्षा आज वृद्धि दर्ज की गई. प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री के करीब रहा, तो न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें:जानें राजस्थान में आज कैसा रहेगा मौसम, इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

इन जिलों में सबसे ज्यादा गर्मी:बाड़मेर में अधिकतम तापमान 39.02 और न्यूनतम 19.08 डिग्री सेल्शियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं जैसलमेर में अधिकतम 38.04 और न्यूनतम 22.06, जालोर में अधिकतम 38.0 और न्यूनतम 18, फलौदी में अधिकतम 37.04 और न्यूनतम 25.00, जोधपुर सिटी में अधिकतम 37.01 और न्यूनतम 21.04, बीकानेर में अधिकतम 36.08 और न्यूनतम 21.03 डिग्री सेल्शियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं डूंगरपुर में अधिकतम 36.06 और न्यूनतम 20.08, फतेहपुर मं अधिकतम 36.00 और न्यूनतम 14.09, चूरू में अधिकतम 35.08 और न्यूनतम 17.08 और जयपुर में अधिकतम 32.05 और न्यूनतम 20.02 डिग्री सेल्शियस तापमान दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details