जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कंप्यूटर सीधी भर्ती परीक्षा का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है. बोर्ड ने निर्धारित पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए शॉर्टलिस्ट किया है. वहीं, बोर्ड ने हाल ही में 22 जून को कराई पर्यवेक्षक (महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक आंसर की जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आपत्ति भी आमंत्रित की है.
ये रहे कट ऑफ मार्क्स : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3 मार्च 2024 को कंप्यूटर सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. टीएसपी क्षेत्र के 74 और नॉन टीएसपी क्षेत्र के 551 कुल 625 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती परीक्षा का अब प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि कंप्यूटर सीधी भर्ती के विज्ञापित 625 पदों की तुलना में दोगुना अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इन अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की वरीयता के आधार पर फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा. इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग को सूची भेजी जाएगी. इस भर्ती परीक्षा में जनरल के कट ऑफ मार्क्स 74.24, ईडब्ल्यूएस के 70.69, एससी के 64.97, एसटी के 62.27, ओबीसी के 72.57 और एमबीसी के 68.13 कट ऑफ मार्क्स रहे.
इसे भी पढ़ें.प्रदेश में फार्मासिस्ट भर्ती के 2543 पदों की अंतरिम वरीयता सूची हुई जारी
9 से 11 जुलाई तक दर्ज कर सकेंगे आपत्ति :कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में 22 जून को कराई पर्यवेक्षक (महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता) सीधी भर्ती परीक्षा का मास्टर प्रश्न पत्र और प्रारंभिक आंसर की भी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है. बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थी प्रश्न पत्र में शामिल किसी भी प्रश्न और उसके उत्तर में किसी भी तरह की आपत्ति होने पर निर्धारित शुल्क देकर 9 जुलाई से 11 जुलाई के बीच ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी की ओर से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करते समय साक्ष्य के ओरिजिनल कंटेंट से छेड़छाड़ कर उसे अपलोड किया जाता है, तो अभ्यर्थी के खिलाफ बोर्ड के विनियमों के तहत कार्रवाई करते हुए आपराधिक प्रकरण भी दर्ज कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें.एनालिस्ट कम प्रोग्रामर के 45 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी, 14 जुलाई को होगी परीक्षा
कृषि विभाग के इन्वेस्टिगेटर के रिक्त पद पर चयन :इसके अलावा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कृषि विभाग के इन्वेस्टिगेटर के पद पर आयोजित कराई गई भर्ती परीक्षा में रिक्त रह गए पदों पर भी एक सूची जारी की है. बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि भर्ती परीक्षा में अब तक कार्यग्रहण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों के चलते गैर अनुसूचित क्षेत्र में 26 और अनुसूचित क्षेत्र में 2 रिक्त पद रह गए थे. ऐसे में इन पदों की तुलना में नॉन टीएसपी क्षेत्र में 24 और टीएसपी क्षेत्र में 1 अभ्यर्थी को वरीयता के आधार पर फाइनल सिलेक्ट किया गया है.
उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा. ये भर्ती परीक्षा 13 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित कराई जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के प्रोविजनल ई प्रवेश पत्र 10 जुलाई को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट या एसएसओ आईडी से डाउनलोड किए जा सकेंगे. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घंटे पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं ताकि उनकी तलाशी के बाद उन्हें परीक्षा केंद्र में नियत स्थान पर बैठाया जा सके. परीक्षा शुरू होने के 1 घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी.