राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बुजुर्ग वॉकिंग स्टिक और व्हील चेयर के सहारे पहुंचे मतदान करने, होम वोटिंग को लेकर कही यह बात - LOK SABHA ELECTION 2024

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में शुक्रवार को 12 सीटों पर हो रहे मतदान में बीमार और बुजुर्ग मतदाता भी अपना वोट देने पहुंच रहे हैं. बुजुर्ग मतदाताओं का कहना है कि 80 साल या इससे अधिक उम्र पर ही होम वोटिंग की सुविधा मिलनी चाहिए.

Voting in Jaipur
मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह...

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 5:01 PM IST

बुजुर्ग वॉकिंग स्टिक और व्हील चेयर के सहारे पहुंचे लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति देने

जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को जयपुर शहर सहित प्रदेश की 12 सीटों पर मतदान जारी है. तेज गर्मी के बावजूद लोग उत्साह के साथ वोट देने पहुंच रहे हैं. लोकतंत्र के इस महापर्व में आहुति देने के लिए बुजुर्ग और बीमार मतदाता भी उत्साह के साथ भागीदारी निभा रहे हैं और अन्य मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

कई बुजुर्ग और बीमार मतदाता वॉकिंग स्टिक और व्हील चेयर पर अपने परिजनों की मदद से मतदान केंद्र पहुंचे और मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि, मतदान केंद्र पर पहुंचे बुजुर्ग मतदाताओं ने 80 साल या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को घर से वोट देने की सुविधा मुहैया करवाने का आग्रह प्रशासन से किया है. सहकार मार्ग स्थित रेजीडेंसी स्कूल में 84 साल के बुजुर्ग बीपी गुप्ता अपने परिजनों के साथ वॉकिंग स्टिक के सहारे मतदान करने पहुंचे.

वोट देने जाती एक बुजुर्ग महिला

होम वोटिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे तकनीकी कारणों से घर से वोट नहीं दे पाए. उनकी उम्र 84 साल से कुछ अधिक है और निर्वाचन आयोग के नए नियम के मुताबिक 85 साल की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं को ही घर से वोट देने की सुविधा दी जा रही है. होम वोटिंग के लिए न्यूनतम आयु की सीमा घटाकर 80 साल की जानी चाहिए. दरअसलख, विधानसभा चुनाव में 80 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को होम वोटिंग का विकल्प दिया गया था. अब लोकसभा चुनाव में 85 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को यह सुविधा दी जा रही है.

पढ़ें: प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 41.51 प्रतिशत पड़े वोट

बीएलओ का काम सराहनीय: बुजुर्ग बीपी गुप्ता का कहना था कि उन्होंने वह समय भी देखा है जब विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मतदान कर्मी मतदान करने जाते थे. मतदान दल में शामिल कर्मचारी अपने सिर पर बिस्तर जाते थे. उनका यह भी कहना है कि पहले बीएलओ उनकी कॉलोनी की मतदाता पर्ची लेकर आते तो वे पूरी कॉलोनी के मतदाताओं की पर्ची बीएलओ से ले लेते और फिर खुद घर-घर जाकर वोटर्स को मतदाता पर्ची देते. हालांकि, अब उम्र का तकाजा है कि वे चाहकर भी यह काम नहीं कर पाते.

यह भी पढ़ें: युवा और फर्स्ट टाइम वोटर्स में नजर आया उत्साह, लोकतंत्र के महायज्ञ में दी आहूति

64108 मतदाताओं ने किया घर से मतदान: लोकसभा चुनाव में प्रदेश में अब तक 64108 मतदाता घर से मतदान कर चुके हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में 85 साल या इससे अधिक उम्र के बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी गई है. अब तक प्रदेश में 48,989 बुजुर्ग और 15,119 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग का फायदा लिया है. उन्होंने बताया कि 76,068 पात्र मतदाताओं के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. इनमें 58,659 वरिष्ठ नागरिक और 17,409 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details