जयपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रामनवमी के पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. सीएम ने कहा कि इस बार रामलला अपने दिव्य और भव्य राम मंदिर में विराजे हैं, यह सबसे खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि यह 500 सौ साल में पहली बार है, जब रामनवमी के मौके पर रामलला अपने मंदिर में विराजमान हैं.
पहली बार रामलला मंदिर में विराजमान: मुख्यमंत्री ने कहा कि इस रामनवमी के पर्व पर सभी प्रदेशवासियों को दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई. उन्होंने कहा कि इस बार सबसे बड़ी बात यह है कि हमारे रामलला जो पिछले पांच सौ साल से टेंट में थे. इस बार उनका दिव्या और भव्य मंदिर बना है और यह पहली रामनवमी है, तब रामलाल उसमें विराजमान है. सभी प्रदेशवासियों और देशवासियों को रामनवमी की बहुत-बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं. इस मौके पर ईश्वर से कामना है कि सभी के जीवन में सुख समृद्धि रहे और प्रदेश और देश में अपना पन भाईचारा बना रहे.हमारा विकसित राष्ट्र बने ऐसी सभी को शुभकामनाएं.