जयपुर. राजस्थान सिविल सेवा अधिकरण ने राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार के गत 22 फरवरी के उस आदेश की क्रियान्विति पर अंतरिम रोक लगा दी है, जिसके तहत भू-अभिलेख निरीक्षक को बिना जगह बताए दूसरे जिले में तबादला कर दिया था. इसके साथ ही अधिकरण ने राजस्व सचिव, राजस्व मंडल के रजिस्ट्रार और जयपुर कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है. अधिकरण ने यह आदेश श्रीकृष्ण यादव की अपील पर दिए.
अपील में अधिवक्ता प्रेमचंद देवंदा ने अधिकरण को बताया कि अपीलार्थी आमेर भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त में पदस्थापित हैं. राजस्व मंडल ने गत 22 फरवरी को उसका तबादला नीमकाथाना कर दिया. अपील में कहा गया कि राजस्व मंडल ने तबादला करने का कोई प्रशासनिक कारण नहीं बताया. इसके अलावा तबादला आदेश में अपीलार्थी का न तो वर्तमान पदस्थापन स्थान दर्शाया गया और ना ही जहां तबादला किया गया है. वहां के पदस्थापन का खुलासा किया गया.