उदयपुर: दक्षिणी राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा की शांता मीणा ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर 'बीएपी' पार्टी के जितेश कटारा रहे, जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. इस सीट पर काउंटिंग का दौर काफी रोमांचक रहा. भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा काउंटिंग के हर राउंड में 'बीएपी' प्रत्याशी से पिछड़ रही थी, लेकिन अंतिम चरण में उन्होंने लीड बनाई और 1285 वोटों से चुनाव जीत गई.
जीत मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शांता ने कहा कि यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की है और उन्हें ही समर्पित है. मीणा ने कहा कि जनता के जो भी मुद्दे होंगे, उन्हें पूरा करने का प्रयास करुंगी. मेरे क्षेत्र की जनता ही मेरी ताकत है. साथ ही 'साहब' (दिवंगत विधायक अमृत लाल मीणा) के जो मुद्दे थे, उन्हें पूरा करेंगे. मीणा से जब सलूंबर को जिला बनाए रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है, इसलिए हम जिले को कैसे जाने देंगे, सलूंबर तो जिला बना रहेगा.