राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सलूंबर में बीजेपी ने अंतिम चरण में दर्ज की जीत, शांता मीणा ने बोला- जनता मेरी ताकत है - SALUMBER ASSEMBLY SEAT

सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा की शांता मीणा ने 1285 वोटों से जीत दर्ज की. उसने बाप पार्टी के प्रत्याशी को अंतिम चरण में हराया.

Salumber assembly seat
सलूंबर विधानसभा उपचुनाव (Photo ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 4:49 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 6:11 PM IST

उदयपुर: दक्षिणी राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा की शांता मीणा ने जीत दर्ज की. दूसरे नंबर पर 'बीएपी' पार्टी के जितेश कटारा रहे, जबकि कांग्रेस तीसरे नंबर पर रही. इस सीट पर काउंटिंग का दौर काफी रोमांचक रहा. भाजपा प्रत्याशी शांता मीणा काउंटिंग के हर राउंड में 'बीएपी' प्रत्याशी से पिछड़ रही थी, लेकिन अंतिम चरण में उन्होंने लीड बनाई और 1285 वोटों से चुनाव जीत गई.

सलूंबर विधानसभा सीट पर भाजपा की शांता मीणा (Video ETV Bharat Udaipur)

जीत मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शांता ने कहा कि यह जीत सभी कार्यकर्ताओं की है और उन्हें ही समर्पित है. मीणा ने कहा कि जनता के जो भी मुद्दे होंगे, उन्हें पूरा करने का प्रयास करुंगी. मेरे क्षेत्र की जनता ही मेरी ताकत है. साथ ही 'साहब' (दिवंगत विधायक अमृत लाल मीणा) के जो मुद्दे थे, उन्हें पूरा करेंगे. मीणा से जब सलूंबर को जिला बनाए रखने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है, इसलिए हम जिले को कैसे जाने देंगे, सलूंबर तो जिला बना रहेगा.

पढें:5 सीटों पर बीजेपी का परचम, चौरासी से बीएपी, दौसा में कांग्रेस जीती

22 वें चरण से बढ़त बनाई:दक्षिणी राजस्थान की सलूंबर विधानसभा सीट पर उपचुनाव परिणाम में कड़ा मुकाबला देखने को मिला. 15 राउंड तक बीएपी के जितेश कुमार मीणा 11899 वोटों से आगे चल रही थी. उसके बाद बीएपी की बढ़त का आंकड़ा कम होता रहा, हालांकि 21 राउंड तक कटारा बढ़त बनाए रहे. अंतिम 22वें राउंड में भाजपा की शांतादेवी मीणा ने बाजी पलट जीत दर्ज की. बता दें कि बीजेपी के अमृतलाल मीणा के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. भाजपा ने उनकी पत्नी शांता देवी मीणा को उपचुनाव में उतारा. कांग्रेस ने रेशमा मीणा को उतारा. वहीं भारत आदिवासी पार्टी की तरफ से जितेश कटारा ने चुनाव लड़ा.

Last Updated : Nov 23, 2024, 6:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details