जयपुर.बेशकीमती खनिज एक्सप्लोरेशन की दिशा में प्रदेश के बढ़ते कदम नए कीर्तिमान रच रहे हैं. रेयर अर्थ, रेयर मेटल और पोटाश एक्सप्लोरेशन लाइसेंस जारी करने वाला राजस्थान देश का पहला प्रदेश बन चुका है. खान विभाग ने रेयर अर्थ, रेयर मेटल और पोटाश मिनरलाइजेशन के तीन ब्लॉक की एनआईटी जारी की है. बाड़मेर और जोधपुर जिले के REE ब्लॉक छाबा-नावाताला-पटौदी, जयपुर, सीकर और नागौर जिले का रेनवाल-रैथल- कालाडेरा ब्लॉक, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और बीकानेर जिले का सारासर-पल्लू- धांधूसर-हरदासवाली ब्लॉक इसमें शामिल है.
रेयर अर्थ का खनन कार्य शुरू होने के बाद प्राप्त खनिज का औद्योगिक इकाइयों में उपयोग होगा, जिससे कंप्यूटर मैमोरी, डीवीडी, रिचार्जेबल बैटरी, मोबाइल फोन, कैटेलिटिक कन्वर्टर्स, मैग्नेट, फ्लोरोसेंट लाइट में हो सकेगा. खान सचिव आनन्दी ने बताया कि खनिज रेयर अर्थ एलीमेंन्ट के बाड़मेर और जोधपुर जिले के चाबा-नवातल्ला-पटौदी में 574 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में संकेत है, वहीं जयपुर, नागौर और सीकर के रेनवाल-रायथल-कालाडेरा के 789.40 वर्ग किमी क्षेत्र में संकेत उपलब्ध है. हनुमानगढ, श्रीगंगानगर, चूरू और बीकानेर में सरासर-पल्लू-धान्धूसर-हरदासवाली पोटाश के संकेत है. गौरतलब है कि पोटाश प्रमुख रूप से उर्वरक के काम आता है, जो फसल की वृद्धि, रोग प्रतिरोधक क्षमता और जल संरक्षण में सहायक होता है. पोटाश के मामले में हम पूरी तरह आयात पर निर्भर हैं.
पढ़ें:गहलोत सरकार में मंत्री रहे प्रमोद भाया के खिलाफ एक और मामला दर्ज, धोखाधड़ी का लगा है आरोप