मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी के लिए पति का हाईवोल्टेज ड्रामा, 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा, देखें वीडियो - MAN CLIMBED 200 FT MOBILE TOWER

रायसेन में मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक, पत्नी छोड़कर चली गई मायके तो हाईवोल्टेज ड्रामे से सभी को किया परेशान.

HUSBAND CLIMBED MOBILE TOWER
पत्नी नाराज होकर चली गई थी मायके पति चढ़ा टावर पर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 22, 2025, 1:46 PM IST

रायसेन: जिले के बाड़ी कला इलाके में सोमवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है, जहां एक युवक पत्नी के मायके चली जाने से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. करीब 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर उसने 4 घंटे तक ड्रामा जारी रखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा. गांव वालों और यहां तक की युवक के पिता ने कहा कि युवक बहुत नशा करता है, इसी कारण पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई है.

200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक

दरअसल, बाड़ी इलाके में रहने वाले एक युवक की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई, इससे दुखी होकर मंगलवार को वह 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर गया. हाई वोल्टेज ड्रामा करता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. हालांकि, एसडीओपी ने करीब 4 घंटे कड़ी मुशक्कत के बाद युवक को समझाया, जिसके बाद वह नीचे उतरने को राजी हुआ.

200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक (ETV Bharat)

एसडीओपी ने पत्नी से कराई बात

एसडीओपी आदित्य सक्सेना ने कहा, " युवक मंगलवार सुबह 11 बजे मोबाइल टावर पर चढ़ गया था. वह करीब 4 घंटे तक ऊपर ही बैठा हुआ था. युवक से मोबाइल पर बातकर कन्वेंस किया और उसकी पत्नी को भी कांफ्रेंस में लेकर दोनों को बात कराई. इसके बाद युवक नीचे उतरने को राजी हुआ."

युवक के माता-पिता और स्थानीय लोगों ने कहा, " रामबाबू को नशे की आदत है. इसकी कारण उसे छोड़कर पत्नी अपने मायके चली गई. कमा कर सारे पैसे को वह नशा करने में खत्म कर देता है. बाकी चीजों से उसको कोई मतलब नहीं है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details