रायसेन: जिले के बाड़ी कला इलाके में सोमवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है, जहां एक युवक पत्नी के मायके चली जाने से नाराज होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया. करीब 200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर उसने 4 घंटे तक ड्रामा जारी रखा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद युवक को टावर से नीचे उतारा. गांव वालों और यहां तक की युवक के पिता ने कहा कि युवक बहुत नशा करता है, इसी कारण पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई है.
200 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक
दरअसल, बाड़ी इलाके में रहने वाले एक युवक की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई, इससे दुखी होकर मंगलवार को वह 200 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर गया. हाई वोल्टेज ड्रामा करता देख स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. हालांकि, एसडीओपी ने करीब 4 घंटे कड़ी मुशक्कत के बाद युवक को समझाया, जिसके बाद वह नीचे उतरने को राजी हुआ.