छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर पुलिस ने हाईटेक थीफ गैंग का किया पर्दाफाश, चोरी का सामान छिपाने के लिए घर में बनाई थी सुरंग - Hi Tech Thief Gang - HI TECH THIEF GANG

रायपुर पुलिस ने ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो चोरी के माल को छिपाने के लिए घर में सुरंग बनाकर रखते थे. ऐसे सुरंग में ये चोरी का माल छिपा देते थे. पुलिस ने कुल 60 लाख का माल बरामद किया है.

RAIPUR POLICE BUSTED HI TECH THIEF
रायपुर पुलिस ने सुरंग वाले चोरों को किया गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 12, 2024, 9:50 PM IST

Updated : May 12, 2024, 10:39 PM IST

रायपुर पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस (ETV BHARAT)

रायपुर: रायपुर पुलिस ने चोरों के ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो चोरी का माल छिपाने के लिए शातिर तरीके का इस्तेमाल करते थे. थीफ गैंग के सदस्यों ने चोरी के माल को छिपाने के लिए घर में एक सुरंग बना रखा था. इसमें वह चोरी का सामान छिपाते थे और फिर जब वक्त मिलता था तो उसे मार्केट में खपा देते थे.

चोरी और लूट के कई केसों का किया खुलासा: रायपुर के आईजी अमरेश मिश्रा ने चोरी के कुल आठ मामलों का खुलासा किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें तीन आरोपी अंतरराज्यीय हैं. गिरफ्त में आए चोरों के पास से पुलिस ने हीरे सोने की ज्वैलरी के साथ 9 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. पुलिस ने कुल 60 लाख का माल बरामद किया है.

आरोपी लंबे समय से चल रहे थे फरार: पकड़े गए आरोपियों में सुनील सोनी और लक्ष्मण छुरा शामिल हैं. जो साल 2023 से फरार चल रहे ते. इनके खिलाफ 12 से अधिक केस दर्ज हैं. आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों ने अपने घर में चोरी के सामान को छिपाने के लिए सुरंग बना रखा था. सुनील सोनी और लक्ष्मण छुरा को ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है.

"चोरी के इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए रायपुर पुलिस को हजारों सीसीटीवी कैमरे को खंगालना पड़ा. मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें नबाई गई. एक टीम को मध्यप्रदेश भेजा गया. दूसरी टीम को ओडिशा भेजा गया. यहां कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई.": अमरेश मिश्रा, आईजी

एमपी का भी एक शातिर चोर गिरफ्तार: रायपुर पुलिस ने एमपी के एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. वह सागर का रहने वाला है और उसका नाम संजय चौरसिया है. उसके खिलाफ नकबजनी के 6 से ज्यादा केस दर्ज हैं.

कवर्धा से पकड़े गए 6 हाईटेक चोर, गैस कटर लेकर निकलते थे वारदात करने

भिलाई स्टील प्लांट से पकड़ा गया हाईटेक चोर, जानिए कहां छिपाकर ले जा रहा था सामान

Last Updated : May 12, 2024, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details