उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश, सात मोड़ के पास हुआ हादसा, कार के ऊपर गिरा विशालकाय पेड़ - Rain in Uttarakhand - RAIN IN UTTARAKHAND

tree fell on car, rain in uttarakhand, Rain in Mussoorie बीते कई दिनों की भीषण गर्मी से उत्तराखंडवासियों को राहत मिली है. आज उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई. पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश के पर्यटक काफी खुश नजर आये. वहीं, देहरादून रोड पर तेज आंधी के चलते एक कार के उपर विशालकाय पेड़ गिर गया.

Etv Bharat
उत्तराखंड में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Jun 21, 2024, 6:21 PM IST

कार के ऊपर गिरा पेड़ (ईटीवी भारत)

ऋषिकेश/मसूरी:उत्तराखंड के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने अचानक करवट बदली. मसूरी में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जिससे मौसम सुहावना हो गया. देहरादून. ऋषिकेश में आंधी, तूफान के बाद बारिश हुई. आंधी-तूफान के कारण देहरादून रोड पर सात मोड़ के निकट एक पेड़ अचानक चलती कार पर गिर गया. घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में कार सवार तीन लोगों की जान बाल बाल बच गई. पेड़ गिरने से देहरादून रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

चलती कार पर उपर गिरा विशालकाय पेड़:शुक्रवार शाम करीब चार बजे अचानक बदले मौसम के बाद तेज तूफान चलने लगा. तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक चलती हुई कर के ऊपर जा गिरा. पेड़ के गिरते ही कार सवार किसी तरह खिड़की खोलकर नीचे उतरे. इस दौरान देहरादून रोड पर ट्रैफिक पेड़ गिरने से बाधित हो गया. जिससे कई किलोमीटर लंबी ट्रैफिक जाम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची. एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस ने मिलकर पेड़ को काटकर सड़क से किनारे किया. तब जाकर ट्रैफिक सुचारू हुआ. जानकारी के मुताबिक कार देहरादून से पौड़ी जा रही थी. कार सवारों को मामूली खरोंच आई है. ऋषिकेश और उसके आस पास के क्षेत्र में बीते दिनों आई अंधड़ ने भी काफी नुकसान पंहुचाया. आज भी तेज हवा के कारण कई स्थानों पर नुकसान की सूचना मिल रही है.

मसूरी में बारिश (ईटीवी भारत)

पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश:मसूरी में भी आज बारिश हुई. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. बारिश के बाद मसूरी पहुंचे पर्यटकों को चेहरे भी खिल गये. पंजाब से आए पर्यटक मनजीत सिंह ने कहा वह मसूरी घूमने के लिए आए थे. यहां पर अचानक हुई बारिश से मौसम काफी सुहावना हो गया. जिसका वह अपने परिवार के साथ आनंद उठा रहे हैं. उन्होंने कहा इन दिनों पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके कारण वह मसूरी आए हैं. ऐसे में मसूरी का मौसम बारिश होने के बाद मौसम काफी ठंडा हो गया है. दिल्ली से आए मुकेश ने बताया दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है. सभी लोग पहाड़ों का रूख कर रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बारिश से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

पढे़ं- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे आदि कैलाश, माइनस 8 डिग्री टेंपरेचर में किया योगाभ्यास - CM Dhami Adi Kailash Yoga

Last Updated : Jun 21, 2024, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details