ऋषिकेश/मसूरी:उत्तराखंड के कई इलाकों में आज जोरदार बारिश हुई. जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी मौसम ने अचानक करवट बदली. मसूरी में बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. जिससे मौसम सुहावना हो गया. देहरादून. ऋषिकेश में आंधी, तूफान के बाद बारिश हुई. आंधी-तूफान के कारण देहरादून रोड पर सात मोड़ के निकट एक पेड़ अचानक चलती कार पर गिर गया. घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में कार सवार तीन लोगों की जान बाल बाल बच गई. पेड़ गिरने से देहरादून रोड पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
चलती कार पर उपर गिरा विशालकाय पेड़:शुक्रवार शाम करीब चार बजे अचानक बदले मौसम के बाद तेज तूफान चलने लगा. तूफान की वजह से एक पेड़ अचानक चलती हुई कर के ऊपर जा गिरा. पेड़ के गिरते ही कार सवार किसी तरह खिड़की खोलकर नीचे उतरे. इस दौरान देहरादून रोड पर ट्रैफिक पेड़ गिरने से बाधित हो गया. जिससे कई किलोमीटर लंबी ट्रैफिक जाम हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के टीम मौके पर पहुंची. एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग और पुलिस ने मिलकर पेड़ को काटकर सड़क से किनारे किया. तब जाकर ट्रैफिक सुचारू हुआ. जानकारी के मुताबिक कार देहरादून से पौड़ी जा रही थी. कार सवारों को मामूली खरोंच आई है. ऋषिकेश और उसके आस पास के क्षेत्र में बीते दिनों आई अंधड़ ने भी काफी नुकसान पंहुचाया. आज भी तेज हवा के कारण कई स्थानों पर नुकसान की सूचना मिल रही है.