रायपुर/बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में रेलवे ने अवैध टिकट दलालों सहित अवैध वेंडरों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेलवे सुरक्षा बल ने कार्रवाई की है. बिलासपुर में टिकट की कालाबाजारी करने वाले अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हुई है.14 टिकट दलालों पर कार्रवाई हुई है. रेलवे सुरक्षाबलों ने खुफिया तरीके से अचानक कार्रवाई शुरू की. जिससे कई स्टेशनों पर भी अवैध तरीके से टिकट बेचने वालों में खलबली मची हुई है.
रेलवे और आरपीएफ का विशेष अभियान: 29 जुलाई को आरपीएफ ने पूरे दिन विशेष अभियान चलाया. छत्तीसगढ़ में आने वाले तीनों मंडलों बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के रूटों पर यह कार्रवाई हुई. आरपीएफी की गुप्तचर शाखा ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. छत्तीसगढ़ में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़ और ब्रजराजनगर में कार्रवाई हुई. इसके अलावा नैनपुर, कोरबा, भिलाई में भी एक्शन लिया गया. इस रूट पर अनूपपुर, शहडोल, अंबिकापुर मनेंद्रगढ़, राजनांदगांव, और डोंगरगढ़ में अवैध टिकट दलालों के खिलाफ कार्रवाई हुई.