देहरादून: राजधानी में रातों-रात अव्यवस्थित ढंग से बना दिए गए बंप स्पीड ब्रेकर्स पर पीडब्यूडी का ध्यान चला गया है. पीडब्ल्यूडी सचिव पंकज कुमार पांडे ने इन बंप स्पीड ब्रेकर्स को बनाने की अनुमति देने वाले इंजीनियर से तत्काल स्पष्टीकरण मांगते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
बंप स्पीड ब्रेकर्स पर मांगा जवाब: आज 12 दिसंबर को PWD सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडे ने बाकायदा एक पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा है कि- मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है कि देहरादून शहर में अनेक स्थानों पर यातायात के नियमों एवं मानकों को बिना ध्यान में रखे स्पीड ब्रेकर (गति अवरोधक) बनाए गए हैं. इससे यातायात आवागमन में जनसामान्य को असुविधा हो रही है. दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है.
सचिव ने पूछा किससे पूछकर बनाए स्पीड ब्रेकर: पीडब्यूडी सचिव द्वारा पूछा गया है कि संबंधित अभियंता ने किसके आदेश पर ये स्पीड ब्रेकर बनाए हैं. मानकों के साथ जन समस्या का ध्यान क्यों नहीं रखा गया है. जनसामान्य की सुरक्षा के लिए क्या प्रयास किए गए हैं. इसके संबंध में तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करने की बात लेटर में कही गई है.