देहरादून:दो दिवसीय रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पर्यटक गांव सारी पहुंचे. सीएम धामी सारी गांव पहुंचने वाले पहले सीएम हैं. सीएम धामी के सारी गांव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला. ग्रामीणों को उम्मीद है कि सीएम के सारी गांव पहुंचने से सारी गांव के साथ ही पर्यटक स्थल देवरियाताल व तुंगनाथ घाटी को नई सौगात मिलेगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद रुद्रप्रयाग के सारी गांव में ग्राम वासियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया. ग्रामवासियों एवं स्थानीय निवासियों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास से संबंधित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया. मुख्यमंत्री ने सारी गांव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया.
इस दौरान सीएम धामी ने महिलाओं संग झुमैला नृत्य भी किया. मुख्यमंत्री ने सारी ग्रामवासियों के साथ रात्रि भोजन भी किया.मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महिला मंगल दल के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा निश्चित ही देवरियाताल में लगने वाले मेले को संस्कृति विभाग, राजकीय मेले के रूप में मान्यता देगा.