ऊना:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों के मामले में थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला ऊना जिले से है. ऊना-हमीरपुर हाईवे पर समूर खुर्द के पास श्रद्धालुओं से भरी डबल डेकर पिकअप पलट गई. हादसे में पिकअप सवार 15 श्रद्धालु घायल हो गए. जिसमें से 3 श्रद्धालु की हालत गंभीर है. घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार बाबा बालक नाथ से अमृतसर लौट रहे श्रद्धालुओं की पिकअप समूर खुर्द के पास अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. हादसे में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी श्रद्धालु बुरी तरह जख्मी हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा कि घायलों में तीन की हालत ज्यादा नाजुक है, जिन्हें पीजीआई रेफर किया जा रहा है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. जबकि अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत घायलों को प्राथमिक उपचार दिया.
पिकअप सवार घायल श्रद्धालुओं ने दुर्घटना के बारे में जानकारी दी. उनके मुताबिक पंजाब के अमृतसर के रहने वाले श्रद्धालु पिकअप गाड़ी को डबल डेकर बनाकर बाबा बालक नाथ माथा टेकने के लिए गए थे. जहां से वापस घर लौटते वक्त समुर खुर्द के पास तीखे मोड़ पर ड्राइवर रफ्तार पर काबू नहीं रख पाया, जिसके चलते पिकअप बीच सड़क पलट गया और हादसे में सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए.