हिंडोली विधायक अशोक चांदना का बड़ा बयान (ETV Bharat Bundi) बूंदी. जिले के हिंडोली विधानसभा क्षेत्र में बिगड़ी कानून-व्यवस्था और बढ़ रहे चोरी, डकैती, लूट हत्या, नशे के व्यापार, बिजली समस्या, अवैध वसूली को रोकने को लेकर पूर्व राज्य मंत्री एवं हिंडोली विधायक अशोक चांदना ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को हिंडोली थाने के बाहर सांकेतिक धरना दिया. इस दौरान चांदना ने विभिन्न मांगों का मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी व पुलिस उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में 5 दिन के अंदर लूट के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की तथा मांग पूरी नहीं होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आयोजित हुआ धरना : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हिंडोली के नेतृत्व में आयोजित सांकेतिक धरना-प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक अशोक चांदना ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है पूरे प्रदेश में अपराध बढ़े हैं. प्रदेश की कानून-व्यवस्था बिगड़ी है, जिसके चलते आए दिन चोरी, डकैती, लूट, हत्या, जुआ-सट्टा और नशे के व्यापार जैसे अपराध बढ़ रहे हैं. उन्होंने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विधानसभा क्षेत्र में संगीन अपराध बढ़े हैं, जिनपर रोक लगना अत्यंत आवश्यक है. अपराधों के बढ़ने से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास कम हुआ है.
पढ़ें :पानी-बिजली को लेकर कांग्रेस का जयपुर में प्रदर्शन, कांग्रेस नेता बोले- पर्ची वाले मुख्यमंत्री ने जलदाय मंत्री भी पर्ची से बना दिया - Congress protests at the Collectorate in jaipur
पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करने की दी चेतावनी : चांदना ने सोमवार को ई-मित्र संचालक की आंखों में मिर्ची डालकर की गई 5 लाख की लूट के आरोपियों को पांच दिन के भीतर गिरफ्तार करने की पुलिस प्रशासन से मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ 5 दिन बाद जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.
क्षेत्र में बिजली की समस्या व ट्रैफिक पुलिस की अवैध वसूली बढ़ी : इसके साथ ही चांदना ने कहा कि क्षेत्र में बिजली की बड़ी समस्या चल रही है. जानबूझकर रात-दिन कटौती की जा रही है. उन्होंने बिजली के अधिकारियों व कर्मचारियों को गांव में नहीं घुसने देने की बात कही तो वहीं ट्रैफिक पुलिस पर सब्जी लेकर जाने वाले किसानों तथा आमजन को जबरदस्ती परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस पर जबरन अवैध वसूली का भी आरोप लगाया है.
अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित : वहीं, हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर भेजी गई है. मौके से मिले साक्ष्य व सीसीटीवी फुटेज व कार के नंबर के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है. जल्द लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.