देहरादून: कभी अपनी स्वच्छ ओबोहवा और रिटायरमेंट की लाइफ बिताने के लिए मुफीद माने जाने वाली दून घाटी आज एक गैस चैंबर के रूप में तब्दील होती जा रही है. देहरादून शहर के लगातार हो रहे शहरीकरण, पेड़ों के कटान को लेकर शहरवासी ही लामबंद हो रहे हैं. सिटिजन फॉर ग्रीन देहरादून ने भी इसे लेकर मोर्चा खोला है. सिटिजन फॉर ग्रीन ने देहरादून एयरपोर्ट, खलंगा, रोड चौड़ीकरण जैसे कई प्रोजेक्ट्स को बैकफुट पर डाला. इन सभी प्रोजेक्ट में बड़ी संख्या में पेड़ काटे जाने थे. वहीं, अब दिलाराम चौक से गढीकैंट की ओर किया जा रहे सड़क चौड़ीकरण की वजह से काटे जा रहे पेड़ों के खिलाफ संस्था ने शहर के सभी बुद्धिजीवियों को एकत्र कर मुहिम शुरू कर दी है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते पर्यावरणविद् रवि चोपड़ा ने बताया उत्तराखंड की आबोहवा कुछ सालों में पूरी तरह से बदल रही है. उत्तराखंड की सरकार विकास के नाम पर विनाश करती जा रही है. सरकारों की नीतियों में विकास के नाम पर सबसे पहले पेड़ों का कटान किया जा रहा है, ये नेताओं और नीति नियंताओं की सबसे बड़ी कमी है. पर्यावरणविद् रवि चोपड़ा का कहना है कि आज हम सबको इस बारे में सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा हम अपने आनी वाली पीढ़ियों के लिए क्या छोड़कर जा रहे हैं? ये सोचे जाने की जरूरत है.
गढ़ीकैंट में पेड़ों का कटान नहीं होने देंगे:देहरादून में पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्यरत सिटिजन फॉर ग्रीन, देहरादून शहर में पेड़ों के कटान को रोकने के लिए लिए सबसे आगे खड़ी रहती है. अब दिलाराम चौक से हाथीबड़कला तक सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है. जिसके नाम पर पेड़ काटे जा रहे हैं. इसे रोकने के लिए बड़ा अभियान छेड़ने की बात की जा रही है. जिसके तहत रविवार सुबह 7 बजे से शहर के बुद्धिजीवी लोग एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे.