उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवादित टिप्पणी पर हिंदूवादी नेता पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, हिंदू संगठनों ने कोतवाली का किया घेराव - controversial social media comments - CONTROVERSIAL SOCIAL MEDIA COMMENTS

Vikasnagar Controversial Social Media Comment विकासनगर में हिंदूवादी नेता पर मुकदमा दर्ज होने पर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस-प्रशासन से मुकदमा वापस लेने की मांग की. पुलिस ने विवादित टिप्पणी को लेकर हिंदूवादी नेता पर मुकदमा दर्ज किया है.

Dehradun Vikasnagar Police Station
हिंदू संगठनों ने कोतवाली का किया घेराव (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 8:54 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 9:14 AM IST

विकासनगर में हिंदूवादी नेता पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज (Video- ETV Bharat)

विकासनगर:सोशल मीडिया की सभी गतिविधियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुई है. सोशल प्लेटफार्म पर अफवाह, आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई कर रही है. वहीं विकासनगर पुलिस ने एक समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर हिंदूवादी नेता राकेश तोमर पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस द्वारा राकेश तोमर किए मुकदमे को लेकर हिंदू संगठनों ने ऐतराज जताया है. साथ ही मुकदमा वापस लेने की मांग की है. वहीं पुलिस ने कहा कि नियम अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना जारी है.

हिंदूवादी नेता राकेश तोमर ने बताया झूठा मुकदमा:विकासनगर में रुद्र सेना, बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद, वैदिक मिशन संगठन सहित तमाम हिंदू संगठनों ने राकेश तोमर पर दर्ज हुए मुकदमे के विरोध में कोतवाली का घेराव किया. रूद्र सेना के संयोजक राकेश तोमर उत्तराखंडी ने कहा उन पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया. जिसे वापस लिया जाना चाहिए. कहा कि जैसे उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है, वैसे ही उन पर तथाकथित टिप्पणी करने वाले लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.

विवादित और अनर्गल बयानबाजी करने वालों पर पुलिस लेगी एक्शन:कोतवाल विकासनगर राजेश साह का कहना है कि राकेश तोमर पर नियम अनुसार मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी विवेचना जारी है. कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कहा कि किसी भी तरह का विवादित और अनर्गल बयानबाजी करने वाले व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी धर्म या जाति का क्यों ना हो. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों पर पुलिस पैनी नजर बनाए हुई है, जो सौहार्द भाव पर चोट कर रहे हैं.

पढ़ें-डेमोग्राफिक चेंज पर संतों ने जताई चिंता, कांग्रेस ने BJP को बताया जिम्मेदार, सरकार ने रखा पक्ष

Last Updated : Sep 9, 2024, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details