रायपुर: डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा है कि हम पूरी तरह से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए तैयार हैं. चुनाव आयोग जैसे ही ऐलान करेगा हम अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुट जाएंगे. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द पंचायत चुनाव हो ताकि हम विकास के कामों पर फोकस कर पाएं. अरुण साव ने कहा कि चुनाव के मद्देजनर सरकार की भी तैयारी पूरी है. चुनावों को लेकर हम पूरी गंभीरता से अपनी तैयारियों को अंतिम रुप दे रहे हैं.
आरक्षण की प्रक्रिया का एक चरण बाकी: डिप्टी सीएम ने कहा कि वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया का काम लगभग पूरा हो चुका है. एक चरण का काम अभी सिर्फ बाकी है. जैसे ही वार्डों में आरक्षण की प्रक्रिया का पेंडिंग काम पूरा होता है वैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द चुनाव आयोग इस पर फैसला लेगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटी है. जैसे ही आयोग का काम पूरा होगा अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.