रुद्रप्रयाग:केदारनाथ धाम सहित पैदल मार्ग एवं यात्रा पड़ावों में किसी भी प्रकार का नशा करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. इसके अलावा मंदिर परिसर के पचास मीटर की परिधि में रील्स बना रहे एवं धाम की मर्यादा को भंग कर रहे यात्रियों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई गतिमान है. मंदिर से 50 मीटर की परिधि में वीडियोग्राफी व सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले 84 व धाम क्षेत्र में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गयी है. रील्स बनाने और नशा करने वालों से पुलिस ने चालान के जरिये लगभग तीस हजार रुपये भी वसूले हैं.
केदारनाथ में रील्स बनाने पर 84 लोगों का किया चालान, हुड़दंग मचाने पर सिखाया सबक - Videography Reels in Kedarnath - VIDEOGRAPHY REELS IN KEDARNATH
Action On Videography Reels In Kedarnath Dham पुलिस केदारनाथ धाम में रील्स और वीडियोग्राफी करने पर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने रील्स और वीडियोग्राफी करने वाले लोगों के चालान काटे. साथ ही हुड़दंग मचाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : May 24, 2024, 5:15 PM IST
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा में काफी संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. वहीं उत्तराखंड शासन ने केदारनाथ मंदिर की पचास मीटर की परिधि में रील्स व अन्य वीडियो बनाने पर पाबंदी लगाई है. बावजूद इसके कई तीर्थ यात्री मंदिर परिसर में रील्स बना रहे हैं. ऐसे में इनके खिलाफ पुलिस के स्तर से चालान की कार्रवाई की जा रही है. मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में रील्स बनाने वाले व नशा का सेवन करके हुडदंग करने वाले यात्रियों के खिलाफ पुलिस की ओर से चालानी कार्रवाई लगातार जारी है. जो भी व्यक्ति मंदिर परिसर से पचास मीटर की दूरी तक रील्स या वीडियोग्राफी कर रहा है, उसका चालान किया जा रहा है.
पुलिस और मंदिर समिति के कर्मचारी लगातार मंदिर परिसर में घूम रहे हैं. इसके अलावा धाम में नशे के खिलाफ भी लगातार पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. धाम में नशा करने वाले 59 व्यक्तियों के अभी तक चालान किये गये हैं. इसके अलावा रील्स व अन्य वीडियो बनाने वाले 84 व्यक्तियों के चालान किये गये हैं. पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डाॅ. विशाखा भदाणे ने बताया कि केदारनाथ पुलिस के स्तर से मंदिर के 50 मीटर की परिधि में वीडियोग्राफी व सोशल मीडिया रील्स बनाने वाले 84 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गयी है. धाम में नशा कर हुड़दंग मचाने वाले 59 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई है. साथ ही उनके द्वारा धाम में आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि धाम की मर्यादा बनाये रखें, धाम जैसे पवित्र स्थल पर अच्छा बर्ताव करें.
पढ़ें-बैन के बाद भी केदारनाथ गर्भगृह में ली जा रहीं फोटो-वीडियो, BJP नेता ने सोशल मीडिया पर डाली तस्वीरें, कांग्रेस हमलावर