राजस्थान

rajasthan

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने पकड़ी 22 लाख रुपए की अवैध अफीम - illegal opium seized

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 10:03 PM IST

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है.

1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम जब्त
1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम जब्त (ETV Bharat Chittorgarh)

चित्तौड़गढ़.अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुएकोतवाली थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 22 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. एएसपी मुख्यालय परबतसिंह एवं वृत्ताधिकारी चितौड़गढ़ तेज कुमार पाठक के निर्देशानुसार थानाधिकारी संजीव स्वामी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इसी दौरान ईनाणी रेजिडेन्सी के पास भीलवाड़ा रोड पर संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया. पुलिस को आता देखकर व्यक्ति तेज कदमों से चलने की कोशिश करने लगा.

इसे भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में अलग-अलग कार्रवाई में पुलिस ने 45 लाख की अफीम पकड़ी, चार गिरफ्तार

मामला दर्ज, जांच जारी : संदिग्ध नजर आने की वजह से पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी ली. व्यक्ति के पास मौजूद थैले की तलाशी लेने पर उसमें 1 किलो 500 ग्राम अवैध अफीम पाई गई. पुलिस ने अवैध अफीम जब्त कर लिया है. साथ ही तस्करी के आरोपी झालावाड़ जिले के निवासी 60 वर्षीय हुकमसिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी हुकमसिंह से अवैध अफीम के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details