उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर पीजी कॉलेज मारपीट केस, लूटपाट की धारा हटाने के बाद कांग्रेस ने किया अनशन समाप्त, बताया लोकतंत्र की जीत - BAGESHWAR CONGRESS PROTEST - BAGESHWAR CONGRESS PROTEST

Bageshwar PG College Assault Case जिले के बीडी पांडे पीजी कॉलेज में एबीवीपी के कार्यक्रम में हंगामा करने और फिर दोनों पक्षों में मारपीट पर सियासत तेज है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस मुखर है. वहीं मामले में पुलिस ने लूटपाट की धारा हटाने के बाद एनएसयूआई छात्र और कांग्रेसी मान गए हैं. साथ ही उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Protest of NSUI workers in Bageshwar
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का क्रमिक अनशन (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 6, 2024, 6:55 AM IST

बागेश्वर में कांग्रेस ने किया अनशन समाप्त (Video-ETV Bharat)

बागेश्वर: पांच दिन से कांग्रेस का चल रहा क्रमिक अनशन समाप्त हो गया है. पुलिस की जांच के बाद छात्रों पर लगाई गई लूटपाट की धारा हटा दी गई है. साढ़े आठ हजार की राशि गायब तो हुई है, लेकिन छात्रों ने यह राशि लूटी इसका कोई प्रमाण पुलिस को नहीं मिला. धारा हटने के बाद कांग्रेसियों ने जश्न मनाया और अनशन पर बैठे छात्रों को जूस पिलाकर आंदोलन स्थल से उठाया गया.

बता दें कि कांग्रेस द्वारा एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी और जेल में भेजने पर लगातार क्रमिक अनशन किया जा रहा था. वहीं उनके समर्थन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल भी पहुंचे. वहीं पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बताया कि पांच दिन की जांच के बाद छात्रों पर लगाई गई लूटपाट की धारा हटा दी गई है. लूटपाट छात्रों ने की इसका कोई वीडियो उन्हें नहीं मिला है. पुलिस पूरी जांच वीडियो के आधार पर कर रही थी. एसपी ने कहा कि मामले में एफआईआर पहली सूचना पर ही होती है. नये कानून के तहत 14 दिन की जांच होती है. इसके बाद उनकी शिकायत भी दर्ज की जाएगी.

पुलिस द्वारा लूटपाट की धारा हटाए जाने के बाद कांग्रेस ने अपना अनशन समाप्त किया. गोविंद कुंजवाल, ललित फर्स्वाण ने छात्रों को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवत डसीला ने बताया कि यह लोकतंत्र की जीत हुई है. भाजपा सत्ता के नशे में युवाओं को गलत धाराओं में फंसाने का काम कर रही थी. लेकिन वह साक्ष्य नहीं दे पाए. उन्होंने कहा कि जिले की जनता भी ये देख रही है कि भाजपा सरकार युवाओं को गलत धाराओं में फंसा रही है.

पढ़ें-बागेश्वर पीजी कॉलेज मारपीट मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष सहित 6 छात्रों को हुई जेल, NSUI और कांग्रेस ने बताया एकतरफा कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details