उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहन को छोड़ने आए भाईयों के साथ ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज - Rudrapur assault case - RUDRAPUR ASSAULT CASE

Rudrapur Beating Video Viral रुद्रपुर के प्रीत बिहार में बहन को ससुराल छोड़ने आए दो भाइयों पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा हमला कर घायल कर दिया.जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है.

Police filed a case of assault
पुलिस ने मारपीट का मुकदमा किया दर्ज (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 8, 2024, 9:42 AM IST

रुद्रपुर में ससुराल पक्ष के लोगों ने की मारपीट (Video- ETV Bharat)

रुद्रपुर: शहर के प्रीत विहार में बहन को ससुराल छोड़ने आए भाईयों पर ससुराल पक्ष के लोगों ने हमला कर चोटिल कर दिया. पीड़ित ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे कुछ महिलाएं दो युवकों की लाठी डंडों से पिटाई करती हुई नजर आ रही हैं. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

गौर हो कि बहन को ससुराल छोड़ने आए दो भाईयों पर बहन के ससुरालियों ने लाठी डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मामला रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रीत विहार का है. जहां दो युवक अपनी बहन को ससुराल छोड़ने के लिए गये हुए थे. तभी अचानक उसके ससुराल वाले ने एक राय होकर उनके ऊपर लाठी डंडों से हमला बोल दिया. आरोप है की इस दौरान उनके ऊपर पथराव भी किया गया. जिसमें वह चोटिल हो गए. बीच बचाव करने आई बहन को भी उक्त लोगों ने नहीं बख्शा और उसके साथ भी मारपीट की गई.

पीड़ित ने इस मामले में रुद्रपुर कोतवाली को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. दरअसल बीते दिनों उनके बहनोई का ससुरालियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. इस दौरान बहनोई के साथ उन्होंने मारपीट की गई. बीच बचाव करने के लिए गई बहन को ससुरालियों द्वारा मारपीट कर बच्चों समेत घर से निकाल दिया था. वहीं इस पूरी वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है.सीओ सिटी निहारिका तोमर ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

पढ़ें-हल्द्वानी में राह चलती लड़कियों को छेड़ना शोहदे को पड़ा भारी, जूडो प्लेयर बहनों ने लात-घूसों से उतारा भूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details