पंतनगर एयरपोर्ट को बम उड़ाने की धमकी मिलने का मामला (ईटीवी भारत) रुद्रपुर:पंतनगर एयरपोर्ट को बम उड़ाने की धमकी देने वाले मामले में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने ये मुकदमा दर्ज किया है.
वहीं, पुलिस ने बताया कि इस धमकी के बाद एयरपोर्ट और आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट के गेट पर ही सुरक्षाकर्मियों का सख्त पहरा है. बिना आईडी और टिकट के किसी को भी पंतनगर एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.
इसके उधमसिंह जिला पुलिस की बीडीएस (बम स्क्वायड टीम) भी सुबह और शाम को चेकिंग कर रही है. साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल को भी अलर्ट किया गया है. वहीं, पंतनगर एयरपोर्ट के निदेशक की तरफ से पुलिस को जो तहरीर दी गई है, उसके अनुसार 13 मई शाम को 5.14 पर विमानपत्तन निदेशक और मुख्य सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय की मेल आईडी बॉम थ्रेड संबंधित आया था, जिसमें पैसे नहीं देने पर पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी.
इस मेल के बाद गाइडलाइन अनुसार तत्काल BTAC की बैठक आहूत की गई. वहीं पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को मामले की सूचना दी. थाना पंतनगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 66f, भारतीय दंड सहिता की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें--