रुद्रप्रयाग:तीर्थ यात्री ट्रेवल एजेंटों के झांसे में फंसकर फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिए केदारनाथ धाम की यात्रा पर निकल रहे हैं, लेकिन यहां आकर जब पुलिस उनके रजिस्ट्रेशनों की जांच कर रही है तो उनके रजिस्ट्रेशन फर्जी पाए जा रहे हैं. फर्जी रजिस्ट्रेशन के जरिए यहां पहुंच रहे यात्रियों के कारण अत्यधिक भीड़ हो रही है, जिस कारण कई बार व्यवस्थाएं भी पटरी से उतर रही हैं. वहीं, यात्रियों के फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाने वाले 9 टूर एंड ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ रुद्रप्रयाग पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसमें 8 एजेंट हरिद्वार तो 1 एजेंट ऋषिकेश का है.
विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा में मात्र 13 दिन में 3 लाख 80 हजार से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं, जो कि एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इस सबके बीच हरिद्वार और ऋषिकेश के कुछ ट्रेवल एजेंट यात्रियों के साथ रजिस्ट्रेशन का फर्जीवाड़ा भी कर रहे हैं. ये एजेंट यात्रियों के फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बना रहे हैं, फिर यात्रियों को केदारनाथ धाम की यात्रा पर भेज रहे हैं.
फर्जी रजिस्ट्रेशन से पहुंच रहे यात्रियों को बिना दर्शन के लिए पड़ रहा लौटना:यहां आने पर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक किए जा रहे हैं. तब यात्रियों को पता चल रहा है कि उनके फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाए गए हैं, जिस कारण यहां पहुंचकर यात्रियों को आधे रास्ते से बाबा केदार के दर्शन किए बगैर ही वापस लौटना पड़ रहा है. बुधवार को चेकिंग ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल ने सख्ती के साथ यात्रियों के रजिस्ट्रेशन की चेकिंग की.
वाहनों में आए यात्रियों के पंजीकरण को पर्यटन विभाग की टीम के साथ मिलकर चेक करने पर पाया तो यात्रियों की दिखाए पंजीकरण और उसकी अंकित तिथि में काफी अंतर आया. जिससे स्पष्ट हुआ कि ये पंजीकरण फर्जी बनाए गए हैं. जब पुलिस स्तर से मौके पर संबंधित यात्रियों एवं ट्रेवल्स एजेंसी से पूछताछ की गई तो उन्होंने गोल-मोल जवाब दिया. जिस पर सख्ती बरतते हुए कोतवाली रुद्रप्रयाग में 9 एजेंटों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है.
एजेंटों ने फर्जी पंजीकरण थमाकर लूटे हजारों रुपए: महाराष्ट्र के हिजोली जिले के कोशलज निवासी भिमाराव गंगाराम शिंदे को हरिद्वार के राजेश नाम के व्यक्ति ने रजिस्ट्रेशन उपलब्ध कराया. इस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से दो बसों में लाए यात्रियों के रजिस्ट्रेशन कराने के एवज में 3 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि भी ली. रजिस्ट्रेशन के फर्जी होने की सूचना यात्री को चेकिंग के दौरान पता चली.
इसी तरह शाहजहांपुर के मीरानपुर निवासी धीरज कुमार को भी हरिद्वार में किसी व्यक्ति ने उनसे प्रति व्यक्ति 500 रुपए लेकर पंजीकरण उपलब्ध कराए, लेकिन वो फर्जी निकले. वहीं, राजस्थान के कोटा के अमर सिंह ने भी बताया कि हरिद्वार में सोनू बब्बर टूर एंड ट्रेवल्स ने उनसे प्रति व्यक्ति 2500 रुपए लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया, लेकिन वो भी फर्जी निकले.