बलौदाबाजार भाटापारा : जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस ने नई पहल शुरू की है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी आटो पर एक स्पेशल नंबर चिपकाया जा रहा है, ताकि यदि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी हो तो वे उस नंबर के जरिए फौरन पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकें.
ट्रैफिक पुलिस ने शुरु की नई सुविधा : बलौदाबाजार पुलिस की इस नई पहल से आटो चालकों की लापरवाही, अनुशासनहीनता या किसी अन्य समस्या होने पर यात्री अपनी शिकायत पुलिस से कर सकेंगे. शिकायत मिलते ही पुलिस इस पर फौरन कार्रवाई करेगी. यह नंबर जिले के सभी पांच विकासखंडों में विस्तारित की जाएगी, ताकि इस पहल को और भी व्यापक रूप से लागू किया जा सके.
ट्रांसपोर्टरों को एसपी की हिदायत : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने शहर के ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक किया. इस दौरान एसपी ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दिया है कि वे शराब पीकर वाहन नहीं चलाएंगे. ऐसा पाए जाने पर चालक के साथ साथ वाहन मालिकों के खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. आटो चालकों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों को सड़कों पर अव्यवस्थित तरीके से न खड़ा करें. हमेशा अपने वाहन को पार्किंग यार्ड में ही पार्क करें.