अलवर: जिले की खेड़ली थाना पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के साथ ठगी करने वाली अंतरराज्य गैंग का पर्दाफाश कर दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से विभिन्न बैंकों के 50 से ज्यादा एटीएम, पॉश मशीन सहित अन्य सामान मिला है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि गत 1 जनवरी को जिले की खेडली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में तीन बदमाश हैं, जो लोगों को झांसे में लेकर उनसे एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं. सूचना पर पुलिस क्षेत्र के सौंखर रोड स्थित उज्जीवन बैंक एटीएम मशीन के पास पहुंची. जहां एक सफेद गाड़ी में तीन लोग ठगी की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस को देख एक बदमाश गाड़ी में से निकलकर फरार हो गया. पुलिस ने दो बदमाशों को मौके से हिरासत में ले लिया.