धौलपुर. शहर की निहालगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संतर रोड पर कपड़े के शोरूम में दिनदहाड़े फायरिंग करने के आरोपी बदमाश छोटू उर्फ पुष्पेंद्र गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. 7 फरवरी को आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ घटना को अंजाम दिया था. पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि 7 फरवरी को शहर के संतर रोड स्थित रवि कपड़ा शोरूम में करीब आधा दर्जन बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. दो बदमाशों को दुकानदारों ने घेराबंदी कर हथियार समेत पकड़ लिया था. वारदात में शामिल तीसरा आरोपी 22 वर्षी छोटू उर्फ पुष्पेंद्र गुर्जर निवासी मानपुर फरार चल रहा था.