उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला, श्रीनगर पुलिस ने पति के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा - woman death case Srinagar - WOMAN DEATH CASE SRINAGAR

उत्तराखंड के श्रीनगर में बीते दिनों हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के पिता ने पुलिस को तहरीर दी थी और बेटी की हत्या की आशंका जताई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 5, 2024, 3:07 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में बीती 30 जून को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के मायके वालों ने श्रीनगर कोतवाली में अपने दामाद पर बेटी के साथ मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि श्रीनगर की नागेश्वर गली में बीती 30 जून को महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मृतका के पिता शिवलाल निवासी होशियारी मंदिर प्रतीतनगर पोस्ट व थाना रायवाला जनपद देहरादून की ओर से इस मामले में तहरीर दी गई है.

उन्होंने कहा गया कि 30 जून की रात करीब 11.32 बजे दामाद राजेश कुमार निवासी हाल नागेश्वर गली श्रीनगर मूल पता ग्राम ओडियारी पोस्ट कांडाखाल जिला पौड़ी गढ़वाल ने उनकी बेटी रीता देवी (37) के साथ मारपीट की गई और बाद में उसकी हत्या कर दी गई.

तहरीर के आधार पर मृतका के पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों का एक बेटा भी है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच एसएसआई सुनील रावत को सौंपी गई है. कहा कि 30 जून को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पिता की तहरीर पर मृतका के पति पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details