श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में बीती 30 जून को महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के मायके वालों ने श्रीनगर कोतवाली में अपने दामाद पर बेटी के साथ मारपीट और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बताया कि श्रीनगर की नागेश्वर गली में बीती 30 जून को महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था. कोतवाली निरीक्षक होशियार सिंह पंखोली ने बताया कि मृतका के पिता शिवलाल निवासी होशियारी मंदिर प्रतीतनगर पोस्ट व थाना रायवाला जनपद देहरादून की ओर से इस मामले में तहरीर दी गई है.