उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हत्या आरोपी के पास वकील की फीस के लिए नहीं थे पैसे तो कर डाली चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार - Rishikesh Crime - RISHIKESH CRIME

Rishikesh police arrested theft accused ऋषिकेश के पास तपोवन में भूपेंद्र कुकरेती के घर हुई चोरी का भंडाफोड़ हो गया है. पुलिस ने चोरी के आरोपी अजीत जुयाल के अरेस्ट कर लिया है. अजीत हत्या के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया है. पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाला बयान दिया है.

Rishikesh police
ऋषिकेश क्राइम न्यूज

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 2:00 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 9:02 PM IST

ऋषिकेश: तपोवन में हुई एक चोरी का मुनि की रेती थाना पुलिस और सीआईयू (Criminal Interdiction Unit) की टीम ने खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. ये शातिर हत्या के मामले में सात साल की जेल काटकर जमानत पर बाहर आया है. कोर्ट में वकील के खर्चे के लिए रकम की जरूरत पड़ी, तो आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया.

मामले का खुलासा करते हुए इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि तपोवन निवासी भूपेंद्र कुकरेती के कमरे में 9 अप्रैल की रात को ताला तोड़कर चोरी हुई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जांच में पुलिस को पता चला कि चोरी करने वाला आरोपी अजीत जुयाल है. अजीत मूल रूप से गैंडखाल यमकेश्वर का रहने वाला है. वो फिलहाल हनुमंतपुरम गंगानगर ऋषिकेश में रहता है.

पुलिस और सीआईयू प्रभारी ओमकांत भूषण की टीम ने कड़ी सुरागसी करने के बाद आरोपी को इंदिरा नगर तिराहा बायपास रोड ऋषिकेश से गिरफ्तार कर लिया. अजीत जुयाल के कब्जे से पुलिस ने सोने के जेवरात, आला नकब, तकिये का कवर, घटना में पहनी शर्ट, बिना नंबर की बाइक और 17 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं.

पूछताछ में अजीत जुयाल ने बताया कि वह पहले भी कई बार चोरी और हत्या के मामले में जेल की हवा खा चुका है. हत्या के मामले में सात साल की जेल काटने के बाद वह जमानत पर बाहर आया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ टिहरी, पौड़ी और देहरादून जिलों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

रुड़की में प्रतिबंधित मांस पकड़ा: हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना पुलिस ने डाडा जलालपुर गांव में एक मकान के अंदर छापा मारकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस और तस्करी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं. हालांकि पुलिस को देखते ही गौतस्कर मौके से फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने मौके से फरार हुए आरोपियों के खिलाफ गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस फरार आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश और चंबा में पुलिस ने किया दो बड़ी चोरियों का खुलासा, दो आरोपियों को किया अरेस्ट

Last Updated : Apr 15, 2024, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details