चूरू. चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राम के वजूद को न मानने वालों व बार-बार सबूत मांगने वालों ने हमारी आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया. ऐसे में अब देश की जनता इस अपमान का आगामी लोकसभा चुनाव में बदला लेगी. कोई भी देशवासी इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा. इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों को देश की जनता सबक सिखाएगी. पीएम ने आगे कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग चुनावी रैलियों के जरिए भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
ईडी ने जब्त की एक लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति : उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के एक सांसद के पास से 300 करोड़ से अधिक बरामद हुए. 10 साल में ईडी ने एक लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की है. साथ ही पीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार गर्मी के कारण मतदान का प्रतिशत कम नही होना चाहिए. हर व्यक्ति को उसके मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करना है, ताकि देश आगे और ताकतवर बने सके. वहीं, मंच पर बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान ढेर सारे काम होते हैं. इसलिए कोई उनकी चिंता न करे, वो एक सामान्य कार्यकर्ता हैं और छोटे कार्यकर्ताओं के साथ बैठ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें -चूरू में पीएम मोदी की दहाड़, बोले- नीयत सही तो नतीजे होंगे सही, कल पुष्कर में भरेंगे हुंकार - PM MODI VISIT RAJASTHAN
भगवान राम को काल्पनिक बताया :पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोगों ने भगवान राम को काल्पनिक बताया था. कुछ माह पहले ही अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा हुआ. कांग्रेस खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी. देश ने कांग्रेस के पापों की हमेशा कीमत चुकाई है. कांग्रेस ने डरे-डरे एक एडवाइजरी निकाली. उन्होंने सबसे कहा कि राम मंदिर की चर्चा निकले तो मुहं पर ताला लगा लेना. उनको लगने लगा है कि अगर राम का नाम लिया तो पता नहीं कब राम-राम हो जाए. ऐसे में अब इनकी हालत आप खुद ही समझ सकते हैं. हमारा देश, हमारी आस्था का घोर अपमान देश सह नहीं सकता है. इन परिवारवादियों के भ्रष्टाचार की लूट का हिसाब हो रहा है तो सब एक हो रहे हैं. मैं कहता हूं कि भ्रष्टाचार हटाओ, तो वो कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ.
झाझड़िया से मेरा पुराना नाता : पीएम मोदी ने कहा कि बहुत कम लोगों को पता है कि देवेंद्र झाझड़िया और उनका बहुत पुराना नाता है. वो जब पहली बार उनसे मिले थे तो उनकी मां की बातें उनके मन को छू गई थी. मुसीबतों से गुजारा करने वाली मां अपने बेटे को देश की सेवा के लिए प्रेरित करती है. देवेंद्र ने भारत का सम्मान बढ़ाया है. देवेंद्र को टिकट देने के पीछे मोदी का मकसद यही था कि गरीब मां के सपने पूरे होने चाहिए. हिंदुस्तान के खेल जगत के बेटे-बेटियों को प्रोत्साहन मिले. इसका प्रतीक देवेंद्र झाझड़िया हैं. देवेंद्र ने सिर्फ गरीबी से लड़ाई नहीं लड़ी, बल्कि दुनिया में देश का डंका बजाया.