देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज 49 साल के हो गए हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश भर के तमाम नेता सोशल मीडिया के माध्यम से उनको बधाई दे रहे हैं. वहीं, सीएम धामी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा प्रदेश भर में युवा संकल्प दिवस मना रही है. जिसके तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
सीएम धामी ने परिवार संग मंदिर में की पूजा:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर देहरादून स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. जहां सीएम धामी ने पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश इस समय प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहा है, उन्होंने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि इस अवसर पर आपदा पीड़ितों के पास पहुंच कर उनकी हर संभव मदद करें. साथ ही सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किए जा रहे हैं. राज्य की जनता के सहयोग से उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्प के साथ काम कर रही है.
पीएम मोदी ने सीएम धामी को दी बधाई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं देते हुए सोशल साइड एक्स पर लिखा कि "उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हार्दिक शुभकामनाएं, जो राज्य को बदलने के लिए विभिन्न पहलों में सबसे आगे हैं. ईश्वर करें कि वे दीर्घायु और स्वस्थ जीवन जियें."