हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में पिटबुल डॉग ने व्यक्ति पर किया जानलेवा हमला, महिला को भी काटा, डंडे मारकर छुड़वाया - PITBULL ATTACK ON PERSON IN HISAR

हिसार में पिटबुल ने एक व्यक्ति और महिला पर हमला किया. व्यक्ति के हाथ में गंभीर चोट लगी है.

Pitbull attack on person in Hisar
हिसार में व्यक्ति पर पिटबुल अटैक (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 6:56 PM IST

हिसार:हरियाणा के हिसार में पिटबुल ने एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर दिया. पिटबुल ने व्यक्ति के हाथ को अपने जबड़े में जकड़ लिया. इस व्यक्ति को बचाने जब महिला आई तो पिटबुल ने उसे भी काट लिया. मौके पर लाठी लेकर पहुंचे व्यक्ति ने पिटबुल पर चार-पांच डंडों से हमला करके दोनों को छुड़ाया. पीड़ित को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां घाव गहरा होने की वजह से उसके हाथ में 7-8 टांके लगाने पड़े. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दो लोगों पर पिटबुल का अटैक: मिली जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति कुत्ते को बाहर लेकर आया था. जब व्यक्ति कुत्ते को पिट बुल से बचाने लगा तो पिटबुल ने व्यक्ति पर हमला कर दिया और उसको जांघ के पास से काट लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि काफी देर तक पीड़ित व्यक्ति कुत्ते से छुड़ाने की कोशिश करता है. व्यक्ति की चीखे सुनकर महिला उसे बचाने आती है, तो पिटबुल उस महिला को भी काट लेता है. जिसके बाद एक और व्यक्ति डंडा लेकर आया और पिटबुल से दोनों को छुड़ाया.

हिसार में व्यक्ति पर पिटबुल अटैक (Etv Bharat)

पहले भी महिला पर किया था अटैक: यह मामला पुलिस के संज्ञान में भी आया है. लेकिन शिकायत कर्ता ने पुलिस कार्रवाई करने से मना कर दिया. पिटबुल सरकारी विभाग के अधिकारी का है. बताया जा रहा है कि यह कुत्ता पहले भी कई बार हमला बोल चुका है. इससे पहले तेज मार्केट में ढंढर के पास रहने वाली महिला को भी पिटबुल ने काटा था. महिला ने केस भी दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें:हिसार: घर में घुसकर युवक की गोली मारकर हत्या, पैसों के लेनदेन का था मामला

ये भी पढ़ें:कलयुगी मां की काली करतूत, नवजात बच्ची को नहर में फेंका... मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details