उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी को मिले 8.8 लाख करोड़ रुपये; लोग बोले- सही तरह से खर्च हो बजट, भ्रष्टाचार पर कदम उठाएं सीएम योगी - UP BUDGET 2025

योगी सरकार ने नौवां बजट पेश कर दिया है. इसे अब तक का सबसे बड़ा बजट बताया जा रहा है.

योगी सरकार के बजट की लोगों ने काफी सराहना की है.
योगी सरकार के बजट की लोगों ने काफी सराहना की है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 4:19 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 4:49 PM IST

आगरा :योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 के लिए 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ 6 लाख रुपये का बजट पेश क‍िया. जो वर्ष 2024-2025 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है. योगी सरकार ने बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं व बच्चों का भी ध्‍यान रखा है.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट में कई बड़े ऐलान किए. ईटीवी भारत ने बजट पर आम लोगों की राय जानी. सभी ने बजट की सराहना की. किसानों ने कहा कि सरकार की योजनाओं को भ्रष्टाचार मुक्त किया जाए. जिससे किसानों को हर योजना का सही तरह से लाभ मिल सके.

बजट पर लोगों ने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगना चाहिए. (VIDEO Credit; ETV Bharat)

किसानों की बढ़ेगी आमदनी: प्रद्युम्न सिंह सेंगर ने कहा कि सरकार ने किसानों को फ्री पानी की जो सौगात दी है, वो स्वागत योग्या है. इससे किसानों को फायदा होगा. फसल की लागत कम आएगी तो किसानों की आमदनी बढेगी.

छात्रों का बढ़ेगा ज्ञान: स्थानीय निवासी एसपी गोस्वामी ने बताया कि योगी सरकार में नक्षत्रशाला के निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपये का बजट दिया है. ये अच्छा कदम है. आगरा और आसपास के जिलों के छात्र और छात्राओं को यहां पर सौर मंडल के बारे में जानकारी होगी. जिससे छात्रों का ज्ञान बढेगा.

रोजगार के अवसर मिलेंगे: अनु उपाध्याय ने बताया कि योगी सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र को स्मार्ट बनाने के लिए जो घोषणा की हैं, वे सराहनीय हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र में विकास होगा. जिससे रोजगार के अवसर भी मिलेंगे.

भ्रष्टाचार रोकने के लिए कदम उठाए सरकार: किसान राम सेवक ने बताया कि सरकार की किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजना हैं. जिसमें किसान सम्मान निधि, पीएम फसल योजना, सोलर नलकूप योजना समेत अन्य हैं. जिनमें सरकार ने अच्छा बजट जारी किया है. इन योजनों में अधिकारी बंदरबांट करते हैं. उसे रोकने के लिए सरकार कदम उठाए.

चौधरी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में मैरिज का न होना बड़ी समस्या है. सरकार ने हर ग्राम पंचायत में उत्सव घर बनाने की घोषणा की है. जिससे सभी का फायदा होगा. जो लोग मैरिज होम जाकर शादी नहीं कर सकते हैं, ऐसे परिवार भी अब ग्राम पंचायत के उत्सव भवन में शादी समारोह और अन्य आयोजन कर सकेंगे.

यह भी पढ़ें: UP में 27000 करोड़ से होगा ढांचागत विकास, सड़क-सेतु-नगर विकास के लिए मिली इतनी राशि - UP BUDGET 2025

यह भी पढ़ें: अब यूपी की मेधावी छात्राओं को भी मिलेगा स्कूटर, खर्च होंगे 400 करोड़ रुपये, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया ऐलान - UP BUDGET 2025

Last Updated : Feb 20, 2025, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details