बागेश्वर:जिले में करीब 12 साल से मंडलसेरा के पीपल चौक क्षेत्र के लोगों के लिए मुसीबत बने कुंती नाले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. इलाके के लोगों ने कुंती नाले का स्थायी समाधान करने को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही लोगों ने विधायक पार्वती दास के आवास पर पहुंचकर विधायक का घेराव किया. विधायक को दिए ज्ञापन में समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी.
बारिश के बीच मंडलसेरा में एकत्र लोगों ने बरसाती नाले की निकासी की व्यवस्था न होने के खिलाफ नारेबाजी की. कहा कि कुंती नाला हर बरसात में लोगों के लिए परेशानी खड़ी करता है. लोगों के घरों में मलबा, बरसाती पानी घुसता है. पिछले 12 वर्ष से यह समस्या बनी हुई है. जनप्रतिनिधियों के साथ ही पूर्व और वर्तमान डीएम दौरा कर नाले का स्थायी समाधान का आश्वासन दे चुके हैं, लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की. हर चुनाव में नेता नाले का समाधान करने का आश्वासन देते हैं, लेकिन कार्य नहीं होता है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसाती नाला कुंती गदेरा कई वर्षों से बरसात में लोगों के लिए परेशानी खड़ी करता है. सरकारी तंत्र ने बरसाती नाले की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की है. नाले का मुहाना सड़क पर छोड़ दिया है. सड़क पर बहने वाला नाला बरसात में बढ़ जाता है. मंडलसेरा बाईपास के साथ ही पीपल चौक को जाने वाली सड़क मलबे, कीचड़ से पट जाती है. सड़क नाले का रूप धारण कर लेती है. लोगों के मकानों में मलबा घुसता है. आम लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि जिला प्रशासन इसकी लेकर लगातार उदासीन बने हुए हैं. लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है, मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. विधायक पार्वती दास ने कहा कि नाले की निकासी के लिए बजट मंजूर हो गया है. बरसात के कारण काम नहीं हो पा रहा है. बरसात के बाद निकासी की व्यवस्था कराई जाएगी.
पढ़ें-देहरादून में बरसाती नाले ने लिया रौद्र रूप, लोगों के घरों में घुसा पानी, लाखों का नुकसान