रामनगर: देर शाम हुई बारिश के बाद निर्माणधीन बस पोर्ट में पानी निकासी के लिए ठोस व्यवस्था ना होने से पानी आबादी की तरफ आ गया है, जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़क पर पानी का तेज बहाव होने की वजह से बच्चे, बुजुर्ग समेत अन्य लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.
कई बच्चे स्कूल नहीं जा पाए:बता दें कि वर्तमान में बस पोर्ट स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन निर्माण कार्य करने वाली संस्था द्वारा रोडवेज परिसर में बारिश के पानी की निकासी को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बरसात के दौरान रोडवेज परिसर में जलभराव होने से यात्रियों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बीते मंगलवार की रात से लगातार हुई बारिश के बाद रोडवेज परिसर में पानी की निकासी पास में एक सड़क पर कर दी गई, जिससे बरसात का पानी सड़क पर आने लगा. सड़क पर पानी का बहाव तेज होने के कारण कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाए.