पौड़ी गढ़वाल:उत्तराखंड के पौड़ी में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. पौड़ी सत्याखाल मोटरमार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी. इस बस हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 21 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को पौड़ी और श्रीनगर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. पौड़ी बस हादसे चीड़ के पेड़ों ने लाइफ सेवर का काम किया. इन चीड़ के पेड़ों ने कैसे कई लोगों की जान बचाई आइये आपको बताते हैं.
बता दें सवारियों से भरी बस एक बस संख्या UK12PB0177 पौड़ी शहर से निकली थी. सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर अचानक बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी. इस दौरार बस में चीख पुकार मच गई. यात्रियों से भरी बस पलटती हुये नीचे चीड़ के पेड़ों पर अटक गई, मगर तब तक बस का काफी नुकसान हो चुका था.
जब तक दुर्घटनाग्रस्त बस चीड़ के पेड़ों से टकराकर रुकती तब तक बस के परखच्चे उड़ गये थे. इस दौरान तीन से चार लोगों की मौत भी हो चुकी थी. चीड़ के पेड़ों पर बस के अटकने के कारण कई यात्री इधर उधर छिटक गये. इसके साथ ही बस चीड़ के पेड़ पर अटकने से भी कई लोगों की जान बच गई.