उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चीड़ के पेड़ों की वजह से बची कई जानें, नहीं तो भयावह हो सकता था पौड़ी बस हादसा - PAURI BUS ACCIDENT

पौड़ी बस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की सूचना, 21 घायल

PAURI BUS ACCIDENT
पौड़ी बस हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 12, 2025, 7:15 PM IST

Updated : Jan 12, 2025, 9:23 PM IST

पौड़ी गढ़वाल:उत्तराखंड के पौड़ी में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. पौड़ी सत्याखाल मोटरमार्ग पर यात्रियों से भरी एक बस खाई में जा गिरी. इस बस हादसे में अभी तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 21 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को पौड़ी और श्रीनगर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. पौड़ी बस हादसे चीड़ के पेड़ों ने लाइफ सेवर का काम किया. इन चीड़ के पेड़ों ने कैसे कई लोगों की जान बचाई आइये आपको बताते हैं.

बता दें सवारियों से भरी बस एक बस संख्या UK12PB0177 पौड़ी शहर से निकली थी. सेंट्रल स्कूल जाने वाले मार्ग पर अचानक बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरी. इस दौरार बस में चीख पुकार मच गई. यात्रियों से भरी बस पलटती हुये नीचे चीड़ के पेड़ों पर अटक गई, मगर तब तक बस का काफी नुकसान हो चुका था.

चीड़ के पेड़ पर अटकी बस (ETV BHARAT)

जब तक दुर्घटनाग्रस्त बस चीड़ के पेड़ों से टकराकर रुकती तब तक बस के परखच्चे उड़ गये थे. इस दौरान तीन से चार लोगों की मौत भी हो चुकी थी. चीड़ के पेड़ों पर बस के अटकने के कारण कई यात्री इधर उधर छिटक गये. इसके साथ ही बस चीड़ के पेड़ पर अटकने से भी कई लोगों की जान बच गई.

पौड़ी बस हादसा (ETV BHARAT)

पौड़ी बस हादसे वाली जगह पर अगर चीड़ के पेड़ न होते तो यहां मौत का आंकड़ा बढ़ सकता था. बस के चीड़ के पेड़ पर अटकने के कारण कई लोगों की जान बच गई.

बता दें पौड़ी सड़क हादसे में अभी तक पांच लोगों की पुष्टि हो चुकी है. सीएम धामी ने बस हादसे पर दुख जाहिर किया है. साथ ही सीएम धामी ने घायलों के उपचार के लिए भी निर्देशित किया. पौड़ी जिलाधिकारी घटना के बाद से ही ग्राउंड जीरो पर हैं. वे हर पल की अपडेट ले रहे हैं.

हादसे में मृतकों की सूची-

  1. सुनीता पत्नी श्री नरेंद्र निवासी ग्राम डोभा, उम्र 25 वर्ष
  2. प्रमिला पत्नी श्री प्रकाश निवासी केसुंदर
  3. प्रियांशु पुत्र श्री प्रकाश निवासी केसुंदर, उम्र 17 वर्ष
  4. नागेंद्र निवासी केसुंदर
  5. सुलोचना पत्नी श्री नागेंद्र निवासी केसुंदर

पढे़ं-पौड़ी सत्याखाल में खाई में गिरी बस, 5 लोगों के मौत की पुष्टि, कई घायल, सीएम ने जताया दुख -

Last Updated : Jan 12, 2025, 9:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details