पंचकूला:हरियाणा के सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में आमजन की सुविधा के मद्देनजर अधिकारियों से रोजाना मीटिंग और विभिन्न कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं. इसी दिशा में आज हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम आज पंचकूला में एक्शन मोड में दिखे. खेल मंत्री ने आज पंचकूला स्थित राजीव गांधी खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचकूला के पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.
पूर्व विधायक की शिकायत पर कार्रवाई: दरअसल, खेल मंत्री गौरव गौतम हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं पंचकूला से भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की शिकायत पर राजीव गांधी खेल स्टेडियम के औचक निरीक्षण पर पहुंचे. यहां उन्होंने मौजूद अधिकारियों से विभिन्न खेल गतिविधियों और अन्य कार्य की जानकारी हासिल की. लेकिन गौरव गौतम इस दौरान कामकाज के लंबित होने से काफी नाराज हुए.
अधिकारियों को दी चेतावनी:खेल मंत्री गौरव गौतम ने स्टेडियम में मौजूद अधिकारियों से विभिन्न गतिविधियों संबंधी रिपोर्ट हासिल की. लेकिन यहां वह खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाओं की कमी से काफी नाराज हुए. उन्होंने स्टेडियम में विभिन्न खेलों के कुल कोच की संख्या बारे जानकारी ली तो उन्हें चार कोच होने की बात बताई गई. खेल मंत्री ने अधिकारियों को सभी लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने की बात कहते हुए चेतावनी दी कि वह दोबारा किसी समय भी निरीक्षण करने पहुंच सकते हैं.