मंडी: प्रकृति प्रेम के आगे बाकी सारी चीजें धरी की धरी रह जाती हैं. ऐसा बहुत बार देखा गया है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम करने वाले और लाखों रुपयों की सैलरी लेने वाले लोग भी सारी चीजों को दरकिनार कर प्रकृति को ही अपने जीवन यापन का साधन बना लेते हैं. ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश में भी देखने को मिला है. बचपन से प्रकृति व विभिन्न प्राकृतिक चीजों की खुशबुओं से मंत्रमुग्ध होने वाले इंजीनियर युवक का नौकरी से ऐसा मन उठा कि अपनी अच्छी खासी नौकरी को लात मारकर, हिमाचल अपने घर लौट आया.
नेचुरल फ्रेगरेंस ने हमेशा किया आकर्षित
प्रकृति की महक ने इस युवक को अपनी ओर ऐसे आकर्षित किया कि खुशबू बांटने को ही इस युवक ने अपना पेशा बना लिया और आज ये युवक खुशबुओं का सौदागर बन गया है. ये बात हो रही कांगड़ा जिले के पालमपुर के रहने वाले राजन मिन्हास की. आज के समय में राजन मिन्हास अरोमा थेरेपी के प्राकृतिक प्रोडक्ट बेचकर न केवल सफल उद्यमी बनें हैं, बल्कि इन्होंने अपने क्षेत्र की महिलाओं के लिए भी रोजगार के दरवाजे खोल दिए हैं.
साल 2020 में शुरू किया स्टार्टअप
राजन मिन्हास ने 4 साल पहले कांकशी नाम से अरोमा थेरेपी के प्राकृतिक उत्पाद बनाना शुरू किया था और आज वे अपने इस स्टार्टअप से लाखों रुपए कमा रहे हैं. अरोमा थेरेपी के ये उत्पाद इस बार मंडी शहर के गांधी शिल्प बाजार की बिक्री एवं प्रदर्शनी में भी पहुंचे हैं. राजन मिन्सान बताते हैं, "मैं पहले से ही नेचुरल फ्रेगरेंस के प्रति आकर्षित रहा हूं. प्रकृति प्रेम के चलते साल 2018 में साउथ इंडिया में पहले अच्छी खासी इनकम की इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ी. जिसके बाद घर आ गया और प्रकृति से संबंधित अलग-अलग व्यावसायिक आइडिया पर काम करने लगा. साल 2020 में सीएम स्टार्टअप योजना के तहत हिमाचल जैव संसाधन प्रौद्योगिकी संस्थान यानी सीएसआईआर के सहयोग से प्राकृतिक वैक्स से अरोमा थेरेपी उत्पाद बनना शुरू किए."
100% प्राकृतिक वैक्स से बने प्रोडक्ट