गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर 2024 से 3100 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी चल रही है. 31 जनवरी तक प्रदेश में धान खरीदी की जाएगी. सरकार का दावा है कि इस बार धान खरीदी को लेकर रिकॉर्ड बनाया जाएगा. प्रदेश में धान खरीदी के साथ ही पड़ोसी जिले के बिचौलिए भी सक्रिय हो गए हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मध्यप्रदेश से लगा हुआ है. जिससे एमपी के तस्कर धान लेकर जीपीएम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन प्रशासन की भी धान तस्करों पर पैनी नजर है, जगह जगह बैरिकेड लगाकर धान तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन मंगलवार को गौरेला में धान तस्करों के हौसले बुलंद नजर आए.
धान तस्करों के हौसले बुलंद: गौरेला के सिवनी गांव में धान तस्करों पर लगाम लगाने बैरिकेट बनाए गए हैं. इस गांव से मध्यप्रदेश का अनूपपुर जिला सिर्फ तीन किलोमीटर की दूरी पर है. जिससे सबसे ज्यादा धान तस्कर इसी रोड से आने जाने की कोशिश करते हैं. संक्रांति के दिन नगर सैनिक आनंद और कोटवार संतराम ड्यूटी पर थे. इसी दौरान अचानक धान से भरी एक गाड़ी बैरिकेटिंग तोड़ते हुए आगे निकल गई. इस घटना में नगर सैनिक बाल बाल बचा और कोटवार को सिर में चोट आई है.
नगर सैनिक और कोटवार को कुचलने की कोशिश:नगर सैनिक आनंद और कोटवार संतराम ने बताया बैरियर पर हम ड्यूटी कर रहे थे. उस समय एमपी की तरफ से गाड़ी आई. गाड़ी में धान भरा हुआ था. उसे रोकने के दौरान गाड़ी नहीं रुकी और बैरियर तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. गाड़ी का पीछा करते हुए हम भी मंडी तक गए. कुछ देर बाद गाड़ी के बारे में पता चला लेकिन तब तक धान गाड़ी से खाली कर दिया गया और वह हमें देखकर भागने लगे.